Advertisement

पानी में नाव के पास आई मछली और पीने लगी बियर, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक मछ्ली बियर पीते हुए दिखाई दे रही है. इस नजारे को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.

Photo Video Grab tweeted by @sushantananda3 Photo Video Grab tweeted by @sushantananda3
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

क्या आपने मछली को बियर पीते देखा है, शायद नही देखा होगा, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते हैं मछली बियर पी रही है. इस वीडिया को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांता नंदा ने शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, मछली की तरह बियर पीजिए. देखिए यह मछली कितनी किस्मत वाली है और इस गर्म मौसम में ठंडी बियर का मजे ले रही है.

Advertisement

इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह से मछली, नाव के किनारे मुहं लगाकर एक शख्स के हाथ से बियर पीते हुए नजर आ रही है. इस वीडियो को जो देख रहा है वो हैरान हो रहा है.

मछली के बियर पीने वाले वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक कई हजार बार देखा जा चुका है. साथ ही इस वीडियो को कई लाइक्स और रिट्वीट मिल चुके हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया है, मछली को देखकर मेरा मन भी बियर पीने का कर रहा है. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया है कि, मैंने ऐसा पहली बार देखा है.

मछली ने लिये ठंडी बियर के मजे

इस वीडियो में एक सफेद रंग की बोट दिखाई दे रही है. जिसके किनारे पर पहुंचकर मछली ठंडी बियर का मजा ले रही है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है नाव पर बैठा शख्स मछली पकड़ने निकला है. इसी दौरान उसने मछली की तरफ बियर का केन बढ़ाया और मछली बियर पीने लगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement