कंबल को लेकर यात्री से हुआ विवाद, पायलट ने डायवर्ट की फ्लाइट

विमान के पायलट ने व्यक्ति के धमकी भरे लहजे के कारण विमान को लॉस एंजिलिस की तरफ वापस ले जाने का आदेश दिया.

Advertisement
विमान में हुई अजीबोगरीब स्थिति विमान में हुई अजीबोगरीब स्थिति

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

हवाई एयरलाइंस के एक विमान में यात्रियों को उस समय एक अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब विमान के एक यात्री ने कंबल के लिए 12 डॉलर का भुगतान करने से मना कर दिया. पुलिस ने कहा कि इसके बाद लास वेगास से होनालूलु जाने वाली इस उड़ान को वापस लॉस एंजिलिस डायवर्ट कर दिया गया.

लॉस एंजिलिस हवाई अड्डा के पुलिस प्रवक्ता रॉब पेड्रिगन ने बताया कि घटना उस समय हुई जब हवाई एयरलाइंस की उड़ान कल लास वेगास से जा रही थी और 66 वर्षीय एक व्यक्ति ने ठंड लगने के कारण कंबल मांगा. पेड्रिगन ने बताया कि जब व्यक्ति से कहा गया कि इसके बदले उन्हें 12 डॉलर का भुगतान करना पड़ेगा तो वह व्यक्ति परेशान हो गया और एयरलाइन के कॉरपोरेट प्रतिनिधि से बात करने की मांग की.

Advertisement

उन्होंने बताया कि विमान के पायलट ने व्यक्ति के धमकी भरे लहजे के कारण विमान को लॉस एंजिलिस की तरफ वापस ले जाने का आदेश दिया. विमान के लॉस एंजिलिस में उतरने के बाद पुलिस और एफबीआई के एजेंटों ने यात्री और क्रू से मिलकर इस संबंध में पूछताछ की और पाया कि कोई अपराध नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यात्री ने खुद ही वो उड़ान छोड़ दी और उसकी जगह दूसरी उड़ान से आगे रवाना हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement