Advertisement

'लगता है गर्लफ्रेंड ने बुलाया है...', बाढ़ के बीच इस हाल में घर से निकला शख्स, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर बाढ़ से भरी सड़क पर जाते एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ है. इसे कुछ लोग बेवकूफी कह रहे हैं तो कुछ लोगों को लग रहा है कि शायद उसे कोई इमरजेंसी रही होगी.

बाढ़ में साइकिल चलाने लगा शख्स बाढ़ में साइकिल चलाने लगा शख्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

इंटरनेट पर अक्सर हंसाते, रुलाते और हैरान करते वीडियो वायरल होते हैं. ताजा वीडियो तो इडालिया तूफान के क्षेत्र में तबाही मचाने के तुरंत बाद का है. इसमें समें टाम्पा, फ्लोरिडा में एक व्यक्ति भयंकर बाढ़ के बीच जो कर रहे हैं उसे देख कोई भी हैरान  रह जाएगा.

'इतने आराम से जा रहा है जैसे...'

ट्विटर पर इस वीडियो में एक शख्स खूब सारे बाढ़ के पानी के बीच साइकिल चला रहा है. वह इतने आराम से साइकिल पर सवार होकर चल रहा है मानो ये डेली रूटीन है, पूरा तो करना है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "अधिकारियों की चेतावनी के बावजूद, एक व्यक्ति ने आज सुबह 4 फीट से अधिक बाढ़ के बाद टाम्पा खाड़ी के आसपास अपनी साइकिल चलाने की कोशिश की."

Advertisement

'लगता है गर्लफ्रेंड ने बुलाया है तभी...'

वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "हर कोई कह रहा है कि गेटर्स से सावधान रहें. गेटर्स को इससे डरना चाहिए, साइकिल चला रहा आदमी किसी मिशन पर है." एक अन्य ने लिखा, "तूफान के दौरान अनावश्यक जोखिम लेना बेहद खतरनाक हो सकता है. आइए सुरक्षा को प्राथमिकता दें और अपनी भलाई सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की सलाह का पालन करें." एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- लगता है गर्लफ्रेंड ने बुलाया है तभी इतनी मश्किलें पार करते हुए जा रहा है.

'हो सकता है ये उसके लिए जरूरी हो'

तीसरे  यूजर ने लिखा, "आप सभी, लोगों को अभी भी जगह-जगह जाना पड़ता है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस आदमी को साइकिल का सहारा लेना पड़ा, लेकिन हम उसकी परिस्थितियों को नहीं जानते. हो सकता है कि वह मूर्ख हो, लेकिन हो सकता है कि वह कहीं सुरक्षित जाने की कोशिश कर रहा हो." क्षेत्र के वीडियो फुटेज और तस्वीरों में दिखाया गया है कि दोपहर के समय समुद्र का पानी राजमार्गों पर बह रहा है और आसपास के इलाके व्यापक बाढ़ से घिर गए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement