Advertisement

हाथों से अंगूर खिलाने की निकली नौकरी, सैलरी बढ़िया, खाना-शराब फ्री

इस जॉब के लिए कुछ शर्तें भी पूरी करनी होंगी. जैसे- आवेदक के हाथ खूबसूरत होने चाहिए. उसे यूनानी और लैटिन की बुनियादी समझ हो. सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को वेतन के साथ अतिरिक्त भत्ते भी दिए जाएंगे. जिसमें नियमित मैनिक्योर, बेहतरीन भोजन और शराब शामिल है. सोशल मीडिया पर इस जॉब का विज्ञापन वायरल हो रहा है.

फेमस रेस्टोरेंट ने किया जॉब ऑफर (सांकेतिक फोटो- Getty) फेमस रेस्टोरेंट ने किया जॉब ऑफर (सांकेतिक फोटो- Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

एक फेमस रेस्टोरेंट ने जॉब ऑफर की है. रेस्टोरेंट को ऐसे कर्मचारियों की तलाश है, जो ग्राहकों को अपने हाथों से अंगूर खिला सके. उसने 'अंगूर खिलाने वाले' यानी Grape Feeder की नौकरी निकाली है. इसके लिए रेस्टोरेंट ने बकायदा अखबारों में विज्ञापन भी दिया है. 

द मिरर के मुताबिक, लंदन स्थित इस पॉश रेस्टोरेंट का नाम Bacchanalia है. ब्रिटिश बिजनेस टाइकून Richard Caring इस रेस्टोरेंट चेन के मालिक हैं. बीते दिन इस रेस्टोरेंट ने नौकरी के लिए अखबारों में विज्ञापन दिया. जिसमें बताया गया कि वे Grape Feeder की जॉब के लिए लोगों की तलाश कर रहे हैं. इच्छुक व्यक्ति उनसे संपर्क कर सकते हैं. 

Advertisement

हालांकि, इस जॉब के लिए कुछ शर्तें भी हैं. जिन्हें पूरा करने वाले शख्स को ही नौकरी मिलेगी. जैसे- आवेदक के हाथ खूबसूरत होने चाहिए. उसे यूनानी और लैटिन की बुनियादी समझ हो. 

नौकरी वाले विज्ञापन के अनुसार, सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को वेतन के अतिरिक्त भत्ते भी दिए जाएंगे. जिसमें नियमित मैनिक्योर, बेहतरीन भोजन और शराब शामिल है. 

अपने हाथों से ग्राहकों को अंगूर खिलाने का काम!

Grape Feeder की जॉब पाने वाले शख्स को रेस्टोरेंट में आए ग्राहक को अपने हाथों से अंगूर खिलाना होगा. रेस्टोरेंट का कहना है कि इसके जरिए वो डिनर करने आए व्यक्ति को प्राचीन रोम और ग्रीस के गौरवशाली दिनों की याद दिलाएंगे. ये भव्यता और विलासिता का मिश्रण होगी. 

वहीं, सोशल मीडिया पर रेस्टोरेंट का विज्ञापन काफी वायरल हो रहा है. यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इस जमाने में राजा-महाराजा वाली लाइफस्टाइल. वहीं, दूसरे यूजर ने कहा- ये कोई बहुत अच्छा आइडिया नहीं है. हालांकि, कुछ लोगों ने रेस्टोरेंट के इस नए आइडिया को पसंद भी किया. 

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement