Advertisement

बिजी रहने के चलते अपनी शादी में नहीं पहुंचा स्टार खिलाड़ी, भाई को भेजा!

एक फेमस फुटबॉल खिलाड़ी ने पिछले दिनों कुछ ऐसा किया, जिसके बाद उनकी काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, वह अपनी शादी वाले दिन उपस्थित नहीं हुए और अपनी जगह अपने भाई को भेज दिया. वहीं, उन्‍होंने हनीमून को लेकर भी अजब बयान दिया. उन्होंने कहा- हनीमून पर भी तभी जाएंगे, जब लीग टाइटल जीतेंगे.

सिएरा लियोन के फेमस फुटबॉल खिलाड़ी मोहम्‍मद बुया तुरे अपनी दुल्‍हन के साथ (Twitter) सिएरा लियोन के फेमस फुटबॉल खिलाड़ी मोहम्‍मद बुया तुरे अपनी दुल्‍हन के साथ (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 16 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

क्‍या आप यह बात सोच सकते हैं कि कोई शख्‍स अपनी शादी (वेडिंग-डे) में ना आए और अपनी जगह भाई को भेज दे. ऐसा कारनामा एक इंटरनेशनल फुटबॉल खिलाड़ी मोहम्‍मद बुया तुरे (Mohamed Buya Turay) ने किया.

मोहम्‍मद बुया तुरे सिएरा लियोन के स्‍टार फुटबॉल खिलाड़ी हैं. उन्‍होंने अपने हनीमून को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने कहा-हनीमून पर भी तभी जाएंगे, जब लीग टाइटल जीत लेंगे.

Advertisement

उनका हाल में चीन की एक फुटबॉल टीम से स्‍वीडन के मशहूर फुटबॉल क्‍लब माल्‍मो में ट्रांसफर हुआ था. यही कारण था कि फुटबॉल क्‍लब के साथ कॉन्‍ट्रैक्‍ट की डील की वजह से वह अपनी ही शादी में नहीं पहुंचे. 

सिएरा लियोन के फेमस खिलाड़ी मोहम्‍मद बुया तुरे (Mohamed Buya Turay) का स्‍वीडन में नई फुटबॉल टीम के साथ एक महत्‍वपूर्ण कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन होना था. ऐसे में मोहम्‍मद बुया तुरे ने अपनी शादी की रस्मों को पूरा करने के लिए अपनी जगह, अपने भाई को भेज दिया.

वह शादी की तारीख को आगे नहीं बढ़ाना चाहते थे. इसके लिए मोहम्‍मद बुया ने यह तरकीब निकाली. उन्‍होंने शादी से पहले अपनी होने वाली पत्नी सुआन बेदौन (Suad Baydoun) के साथ फोटो क्लिक करवा लिए. 

सुआन और मोहम्‍मद बुया तुरे की शादी 21 जुलाई को तय हुई थी. इसी तारीख से पहले मोहम्‍मद को स्‍वीडन निकलना था. जहां उन्‍हें माल्‍मो फुटबॉल क्‍लब (Malmö FF) के साथ कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन करना था. 

Advertisement

मोहम्‍मद बुया तुरे ने कहा- 'मैं अपने शादी के वक्त वहां नहीं था क्‍योंकि माल्‍मो फुटबॉल क्‍लब ने मुझे जल्‍दी बुला लिया'. 

हालांकि, मोहम्‍मद बुया तुरे और उनकी दुल्‍हन अपनी शादी की तारीख (21 जुलाई 2022) के बाद से दिखाई नहीं दिए हैं. 

स्‍टार खिलाड़ी ने किया कंफ्यूज 
मोहम्‍मद बुया तुरे ने शादी से कुछ दिन पहले अपने फोटो क्लिक करवाये. इससे कई लोग भी कंफ्यूज हो गए. मोहम्‍मद बुया तुरे ने यह भी दावा किया कि वह अपने हनीमून पर भी तभी जाएंगे जब वह फुटबॉल लीग टाइटल जीत लेंगे. 

यूजर्स ने दिए रिएक्‍शन 
मोहम्‍मद बुया तुरे ने अपनी शादी से पहले सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर किए, जिस पर कई यूजर्स ने भी रिएक्‍शन दिए. कुछ लोग उनके इस फैसले के साथ खड़े हुए नजर आए. वहीं कई यूजर्स ने उनके फैसले की आलोचना भी की.

कुछ यूजर्स ने कहा, 'आप अपनी शादी की तारीख भी आगे बढ़ा सकते थे.' वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि आपने तो अपने भाई को लीगल रिप्रजेंटेटिव बनाकर भेज दिया. वहीं कुछ लोगों ने कहा, जब फुटबॉल खिलाड़ी की पत्‍नी को कोई दिक्‍कत नहीं है तो फिर लोगों को भी दिक्‍कत नहीं होनी चाहिए.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement