Advertisement

ऑटो ड्राइवर से हुआ विदेशी लड़की को प्यार, भारत आकर हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी

भारत के अनंतराजू की बेल्जियम की केमिली से पहली मुलाकात 2019 में हुई थी. तब केमिली अपनी फैमिली के साथ हम्पी घूमने आई थीं. उस वक्त ये फैमिली अनंतराजू की ईमानदारी और मेहमानवाजी से काफी प्रभावित हुई थी. ऐसे में अपने देश लौटने के बाद भी केमिली सोशल मीडिया के माध्यम से अनंतराजू के संपर्क में बनी रहीं.

बेल्जियम की लड़की और कर्नाटक के लड़के ने की शादी (फोटो-फेसबुक) बेल्जियम की लड़की और कर्नाटक के लड़के ने की शादी (फोटो-फेसबुक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

कर्नाटक के अनंतराजू और बेल्जियम की केमिली की कहानी सुर्खियों में हैं. दोनों ने बीते दिन (25 नवंबर) हम्पी के विरुपाक्ष मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी रचाई है. 30 साल के अनंतराजू ऑटो चलाने के साथ टूरिस्ट गाइड का काम करते हैं. सोशल मीडिया के जरिए 27 साल की केमिली से उनका प्यार परवान चढ़ा था.

रिपोर्ट के मुताबिक, अनंतराजू की केमिली से पहली मुलाकात 2019 में हुई थी. तब केमिली अपनी फैमिली के साथ हम्पी घूमने आई थीं. उस वक्त अनंतराजू ने उन्हें गाइड किया था. साथ ही उनके ठहरने की व्यवस्था करवाई थी. अपनी इंडिया ट्रिप के दौरान ये फैमिली अनंतराजू की ईमानदारी और मेहमान नवाजी से काफी प्रभावित हुई. 

Advertisement

ऐसे में अपने देश लौटने के बाद केमिली सोशल मीडिया के माध्यम से अनंतराजू के संपर्क में बनी रहीं और उनसे बातें करना जारी रखा. इसी बीच दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. लेकिन कोरोना महामारी के चलते मिल नहीं पाए. 

अनंतराजू और केमिली की शादी (FB)

हालांकि, कुछ महीने बाद उन्होंने अपने-अपने परिवार को अपने 'लॉन्ग डिस्टेंस लव' के बारे में बता दिया. दोनों परिवार वालों को इससे कोई ऐतराज नहीं था. उन्होंने कपल को शादी की मंजूरी दे दी. आखिरकार बीते शुक्रवार को कपल शादी के बंधन में बंध गया. 

'वादा किया था कि फिर से आएंगे'

अनंतराजू कहते हैं कि केमिली अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ 2019 में हम्पी आई थीं. चूंकि वे पहली बार हम्पी आए थे, इसलिए यहां ठहरने और खाने-पीने को लेकर चिंतित थे. लेकिन मैंने सुनिश्चित किया कि उन्हें रुकने के लिए सबसे अच्छा होटल मिले. परिवार मेरी व्यवस्थाओं से खुश था और उसने मुझसे वादा किया था कि वे फिर से हम्पी आएंगे. इस बीच अनंतराजू और केमिली सोशल मीडिया और फोन के जरिए बातें करने लगे. 

Advertisement

'प्यार की कोई सीमा नहीं होती'

बकौल अनंतराजू कुछ ही दिन में हमें एक दूसरे से प्यार हो गया. हमने पिछले साल ही शादी करने का फैसला किया था, लेकिन कोरोना के चलते इसमें देरी हुई. हालांकि, अब हमने शादी कर ली है. हमारी शादी हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक हुई है. शादी में केमिली के करीब 40 रिश्तेदार और दोस्त हम्पी आए थे. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत अच्छा पल था. मेरी शादी ने साबित कर दिया है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती है. 

वहीं, केमिली कहती हैं कि बेल्जियम से वापस आना और अनंतराजू से शादी करना एक बहुत अच्छा अहसास है. मैं उनसे प्यार करती हूं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement