Advertisement

सेल्फी के लिए 100 रुपये लेने लगी विदेशी महिला और चला पड़ा बिजनेस! सामने आया वीडियो

Foreign Woman Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक विदेशी महिला अपने साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों से 100 रुपये चार्ज कर रही हैं.

1 सेल्फी के लिए 100 रुपये लेने वाली विदेशी महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. (फोटो- Insta/ Angelinali777) 1 सेल्फी के लिए 100 रुपये लेने वाली विदेशी महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. (फोटो- Insta/ Angelinali777)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

आपने देखा होगा कि अक्सर लोग विदेशी पर्यटकों के साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए उत्सुक रहते हैं. लेकिन, कई बार फोटो की ज्यादा डिमांड की वजह से पर्यटक परेशान भी नजर आते हैं. हाल ही में फोटो की ज्यादा डिमांड की वजह से एक विदेशी महिला पर्यटक ने ऐसा तरीका निकाला कि उसके बाद से उन्हें कमाई भी होने लगी. 

दरअसल, इस विदेशी महिला ने अपने साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए 100 रुपये चार्ज लेना शुरू कर दिया. सेल्फी के चार्ज लेने के लिए पहले महिला ने एक बोर्ड बनाया, इस बोर्ड को देखकर ही लोग उनके साथ फोटो क्लिक करवाने पहुंच गए. अब महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

'एक सेल्फी के 100 रुपये'

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि सेल्फी की भारी डिमांड को देखते हुए महिला ने एक बोर्ड बनाया, जिसपर '1 Selfie 100 Rs.' लिखा. इसके बाद लोग खुद ही उनके पास आने लगे और उन्होंने 100-100 रुपये देकर फोटो क्लिक करवाना शुरू कर दिया. अब महिला के इस नए 'बिजनेस' का वीडियो वायरल हो रहा है और यूजर्स ना सिर्फ कमेंट कर रहे हैं, बल्कि इसे बड़ी संख्या में शेयर कर रहे हैं. 

वीडियो Angelinali777 यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को 3.2 मिलियन (खबर लिखे जाने तक) बार देखा जा चुका है और 90 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. ये विदेशी महिला ट्रेवल के वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं और अब उनका ये वीडियो चर्चा में है. महिला ने अपने अकाउंट पर इंडिया में ही घूमने के कई वीडियो शेयर किए हैं.

Advertisement

हालांकि, अभी तक ये सामने नहीं आया है कि भारत में ये वीडियो कहां का है. वायरल हो रहे वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है कि इसके साथ 18 फीसदी टैक्स भी लगाना चाहिए. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि 100 के आगे एक जीरो और लगाना चाहिए. साथ ही लोग इस बिजनेस प्लान की तारीफ भी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement