Advertisement

मैनू चा चाहीदी ऐ, मैं की करां...जब फॉरेनर ने दुकान वाले से मांगी पंजाबी में चाय

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी महिला की पंजाबी भाषा पर पकड़ देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.विदेशी महिला के पंजाबी बोलने के अंदाज ने इंडियन यूजर्स के दिलों में जगह बना ली है.

Photo credit-@cala.maurie Photo credit-@cala.maurie
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो दिलों को छू लेते हैं, और कुछ ऐसे भी होते हैं जो हमारे कल्चर और भाषा के प्रति जज्बातों को भी उकेर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी महिला की पंजाबी भाषा पर पकड़ देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

Advertisement

विदेशी महिला के पंजाबी बोलने के अंदाज ने इंडियन यूजर्स के दिलों में जगह बना ली है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है, क्योंकि हर कोई उनकी पंजाबी सुनकर हैरान है.

'मैनू चा चाहीदी ऐ, मैं की करां'

ये वीडियो इंस्टा पेज @cala.maurie में किया है. वीडियो में देख सकते हैं शुरुआत में महिला को कैफे में ऑर्डर काउंटर के पास जाते हुए दिखाया गया है. वहां वह कर्मचारी से पूछती है कि क्या वह पंजाबी में बात कर सकती है. फिर वह पंजाबी में एक कप चाय का ऑर्डर देती है, जिससे हर कोई दंग रह जाता है.

देखें वीडियो

इसके बाद वीडियो में महिला को पंजाबी में एक कप चाय का ऑर्डर देते हुए दिखाया गया है. जहां वो पंजाबी में कहती है- मैनू चा चाहीदी ऐ, मैं की करां? ये इतने क्यूट अंदाज में होता है कि देखते-देखते ही वायरल हो जाता है।

Advertisement

विदेशी महिला ने कैसे सीखी पंजाबी भाषा

पंजाबी में बातचीत के दौरान महिला ने बताया कि उसने अपनी शुरूआती पढ़ाई के दौरान, एक कक्षा में पंजाबी सीखी थी. हालांकि, बातचीत करते समय महिला को थोड़ा नर्वस होते हुए देखा जा सकता है, लेकिन इसके बावजूद वह पंजाबी में बातचीत जारी रखती है.

बता दें, यह वीडियो 15 जुलाई को शेयर किया गया था, और अभी भी तेजी से वायरल हो रहा है पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक इसे 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement