Advertisement

मशहूर नेता जो नाबालिग लड़कियों संग अश्लील पार्टी के लिए हुआ बदनाम

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को एक अय्याश नेता के तौर पर जाना जाता है. उनके 'बुंगा बुंगा' पार्टी की खूब चर्चा होती रही है. जिसके लिए 18 साल से कम उम्र की लड़कियों को भी बुलाया जाता था.

पूर्व सेक्स वर्कर नादिया मैक्री (बीच में) ने इटली के पूर्व पीएम सिल्वियो बर्लुस्कोनी पर पैसे के बदले सेक्स के आरोप लगाए थे. (Credit: Getty Images) पूर्व सेक्स वर्कर नादिया मैक्री (बीच में) ने इटली के पूर्व पीएम सिल्वियो बर्लुस्कोनी पर पैसे के बदले सेक्स के आरोप लगाए थे. (Credit: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • बुंगा बुंगा पार्टी के बारे में 2010 में पता चला था
  • संबंध बनाने के लिए पैसे, महंगे गिफ्ट और फ्री अपार्टमेंट दिए जाते थे

एक ऐसा प्रधानमंत्री जिस पर सेक्स पार्टीज करने का आरोप लगा. इसकी वजह से वो जेल गया और उसे जीवनभर के लिए सरकारी दफ्तरों से बैन कर दिया गया. वो पीएम जिसपर पार्टी के दौरान लड़कियों के बीच लैप डांस कॉम्पिटिशन करवाने का आरोप लगा. इसमें जीतने वाली लड़की को पीएम के साथ सोने को कहा जाता था. इसे 'बुंगा बुंगा' पार्टी का नाम दिया गया था. 

Advertisement

हम बात कर रहे हैं कि इटली के पूर्व पीएम सिल्वियो बर्लुस्कोनी की. जिनके बुंगा बुंगा पार्टी के बारे में पहली बार अक्टूबर 2010 में पता चला था. तब वे पीएम के पद पर थे. बाद में 2013 में एक अदालत ने नाबालिग संग सेक्स के मामले में उन्हें दोषी करार दिया था. हालांकि, फैसले के खिलाफ उन्होंने अपील किया और फिर उनके पक्ष में फैसला आया. 

बता दें कि पिछले हफ्ते इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने खुद से 53 साल छोटी महिला से 'प्रतीकात्मक शादी' की. 85 साल के बर्लुस्कोनी, इटली की 32 साल की सांसद मार्ता फासीना के साथ 'प्यार का जश्न' मनाते दिखे. इसकी वजह से वे एक बार फिर से चर्चा में है. बताया जा रहा है कि संपत्ति विवाद की वजह से उन्होंने औपचारिक शादी नहीं की.

Advertisement

पीएम के ही एक फोन से हुआ था 'बुंगा बुंगा' पार्टी का खुलासा

तत्कालीन पीएम ने पर्सनली एक पुलिस स्टेशन में फोन किया था. और एक 17 साल की लड़की करीमा एल महरौग को छोड़ने को कहा था. तब करीमा पर 2 लाख 51 हजार के ब्रेसलेट की चोरी का आरोप लगा था.

दरअसल, करीमा एल महरौग मोरक्को की रहने वाली थी. वो एक नाइटक्लब डांसर और सेक्स वर्कर थी. करीमा 'रूबी द हार्ट स्टीलर' के नाम से फेमस थी. रूबी ने ही पहली बार 'बुंगा बुंगा' के बारे में लोगों को बताया था. जिसके बारे में उसने कहा था कि एक लैप डांस कॉम्पिटिशन करवाया जाता है और जीतने वालों को बर्लुस्कोनी के साथ सोना होता था.

Silvio Berlusconi

इस घटना के कुछ समय बाद प्रासीक्यूटर एंटोनियो सेंगरमैनो ने एक इंटरव्यू में बताया- बुंगा बुंगा एक हरम की तरह होता था. जिसे बर्लुस्कोनी ने अपने दोस्त और लिबिया के पूर्व तानाशाह गद्दाफी से कॉपी किया था.

पूर्व पीएम बर्लुस्कोनी ने भी खुद भी पार्टियों में लड़कियों को बुलाने की बात कबूली थी. वो हमेशा कहा करते थे कि इन पार्टियों में खाना और हंसना-हंसाना होता था, जिसके बाद कभी-कभी बर्लुस्कोनी उन लोगों को पैसे दे देते थे. ताकि उनकी मदद हो सके.

बाद में प्रासेक्यूशन डाक्यूमेंट में 33 महिलाओं के नाम रिकॉर्ड किए गए. इनमें से ज्यादातर वे महिलाएं थीं जो बर्लुस्कोनी के टीवी चैनल में ब्रेक चाहती थीं. इन महिलाओं ने कहा कि पार्टी के दौरान सेक्स के लिए उन्हें पैसे दिए जाते थे. लड़कियों ने बताया कि पहले डिनर होता था.

Advertisement

इसके बाद बुंगा बुंगा सेशन होता था. जो कि डिस्को की तरह के एक रूम में होता था. इसमें लड़कियां अश्लील डांस करती थीं. आखिर में एक या उससे ज्यादा लड़कियों को बर्लुस्कोनी के संग रात बिताना होता था. बदले में उन्हें पैसे, महंगे गिफ्ट और फ्री के एपार्टमेंट दिए जाते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement