
चार दोस्तों की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल, ये चारों बेस्ट फ्रेंड्स एक साथ प्रेग्नेंट हो गई थीं. एक बार नहीं, बल्कि दो-दो बार. उन्होंने प्रेग्नेंसी की फोटोज भी शेयर की हैं.
मैडी कैस्टेलानो टिकटॉकर और इंफ्लूएंसर हैं. वह अमेरिका के हवाई द्वीप की रहनेवाली हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए चारों दोस्तों- अपनी, रैंडी पार्क, ब्रिटनी केंट और लो बीस्टोन के साथ हुए अनोखे संयोग के बारे में बताया.
वीडियो में चारों दोस्तों की प्रेग्नेंसी की फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कहा- आपमें से कुछ लोगों को याद होगा कि कैसे हम सभी बेस्ट फ्रेंड्स एक ही समय पर प्रेग्नेंट हो गए थे.
कैस्टेलानो ने आगे कहा- सभी बच्चों का जन्म कुछ हफ्तों के अंतराल में ही हो गया था और वे लोग जन्म से एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड्स हैं. हमलोग (चारों दोस्त) बहुत सारे काम एकसाथ करते हैं. यह बहुत मजेदार बात है कि गर्भ से ही सभी बच्चों को दोस्त मिल गए.
हालांकि, उनका क्रेजी लक यहीं खत्म नहीं हुआ. कैस्टेलानो ने बताया- इसके एक साल बाद ही, चारों महिलाएं फिर से प्रेग्नेंट हो गईं और एक महीने के अंतराल पर ही वे सभी बच्चों को जन्म देंगी.
कैस्टेलानो ने वीडियो के अंत में एक बीच के किनारे खड़े चारों प्रेग्नेंट महिलाओं की फोटो शेयर की, और कहा- अब हमारे सभी बच्चों को जीवनभर के लिए बेस्ट फ्रेंड्स मिल गए हैं.
यह वीडियो सोशल मीडिया के कई चैनल पर वायरल हो रहा है. हालांकि, इसे अगस्त 2021 में पहली बार पोस्ट किया गया था और अब तक इसे 75 लाख बार देखा जा चुका है. इस पोस्ट पर हजारों लोगों ने कमेंट भी किया है. इस संयोग के बारे में जानकर सभी लोग हैरान हैं. लोग इसे ‘क्यूट’ भी बता रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया- वे लोग (चारों दोस्त) एक-दूसरे के इतने करीबी हैं कि ना सिर्फ उनके पीरियड्स एक साथ आते हैं बल्कि वे लोग एक साथ प्रेग्नेंट भी होते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- क्या आपलोग बच्चों को लेकर एक-दूसरे से कंफ्यूज नहीं होते हैं?
बता दें कि इंस्टाग्राम पर भी कैस्टेलानो को 3 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर चारों दोस्तों की पहली प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था. जिसमें चारों दोस्त बेबी बंप के साथ नजर आती हैं. फिर बाद में वे लोग अपने-अपने बच्चों के साथ दिखती हैं.