Advertisement

इस पेट्रोल पंप पर क्यों फ्री में मिलने लगा पेट्रोल? लोगों ने कराया टैंक फुल

Petrol-Diesel Price: जब लोगों को पता चला कि पेट्रोल-डीजल फ्री मिल रहा है तो पेट्रोल पंप पर भीड़ लग गई. काफी संख्या में लोगों ने फ्री में गाड़ियों की टंकी फुल करवाई.

यूट्यूबर ने फ्री में बांटा पेट्रोल (फोटो- youtube/Crazy XYZ) यूट्यूबर ने फ्री में बांटा पेट्रोल (फोटो- youtube/Crazy XYZ)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST
  • पेट्रोल पंप पर लगी लोगों की भीड़
  • फ्री में टंकी फुल करवाने लगे लोग

Free Petrol-Diesel: पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में अगर कहीं पेट्रोल और डीजल फ्री में मिलने लगे तो आप क्या करेंगे? जाहिर है हर कोई अपनी गाड़ी की टंकी फुल करवाना चाहेगा. कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई दिया एक वायरल वीडियो में. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जब लोगों को पता चला कि पेट्रोल-डीजल फ्री मिल रहा है तो पेट्रोल पंप पर भीड़ लग गई. लोग बारी-बारी से फ्री में पेट्रोल/डीजल भरवाकर जा रहे हैं. जिसने भी ये नजारा देखा हैरान रह गया. 

Advertisement

लोगों को यकीन नहीं हो पाया कि एक तरफ जहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार जा चुकी है, वहीं इस पेट्रोल पंप में ये फ्री में क्यों मिल रहा है. लेकिन असली कहानी कुछ और है...

फ्री में पेट्रोल-डीजल देने का वीडियो वायरल

दरअसल, एक यूट्यूबर ने वीडियो शूट करने के इरादे से कस्टमर्स को फ्री पेट्रोल-डीजल ऑफर किया था. उसने अपने यूट्यूब चैनल Crazy XYZ पर फ्री में पेट्रोल-डीजल बांटने (Free Petrol And Diesel) का वीडियो अपलोड किया है. वीडियो को अबतक 26 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे युवक एक पेट्रोल पंप पर फ्री में पेट्रोल-डीजल ऑफर कर रहा है. हालांकि, पहले तो मजाक समझकर लोग उसके पास नहीं आते हैं, लेकिन कुछ ही देर में पेट्रोल पंप पर भीड़ लग जाती है. एक-एक कर लोग अपनी गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने लगते हैं.

Advertisement

शुरुआत में कई लोग मुफ़्त में बाइक की टंकी फुल करवाकर चले जाते हैं. फ्री पेट्रोल पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. यूट्यूबर के मुताबिक, उसने एक लाख रुपये का पेट्रोल बिल्कुल फ्री भरा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement