Advertisement

टूटते तारों की तरह गिर रहे थे प्लेन के टुकड़े... जब आसमान में कलाबाजी दिखाते हुए टकराए दो विमान

आसमान में दो सैन्य विमानों की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे का फुटेज सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया गया है. इसमें दिखाया गया है कि प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान फ्रांस के उत्तर-पूर्व में दो विमान आपस में टकरा गए और इसके टुकड़े जमीन पर टूटे तारों की तरह गिरते देखे गए.

हवा में कलाबाजी खाते टकराए दो प्लेन (सोशल मीडिया ग्रैब) हवा में कलाबाजी खाते टकराए दो प्लेन (सोशल मीडिया ग्रैब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

सेंट-डिजियर एयरबेस के ऊपर आसमान में दो फ्रांसीसी सैन्य विमान कलाबाजियां दिखाते हुए आपस में टकरा गए.  इसके बाद दोनों प्लेन कई टुकड़ों में बंटकर धरती पर ऐसे गिरते दिखाई दिए, जैसे उल्का पिंडों की बारिश हो रही हो. यह भयावह दुर्घटना मंगलवार दोपहर को हुई.

अब इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, दुर्घटना के दौरान को दोनों ही विमान के पायलट प्लेन से इजेक्ट हो गए थे और पैराशूट के जरिए धरती पर सुरक्षित नीचे उतर गए. 

Advertisement

प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान हुआ हादसा 
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार यह दुर्घटना मंगलवार दोपहर 15:40 बजे एयर बेस 113 के पास एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान हुई. इसमें 7 अल्फा जेट शामिल थे. सभी पैट्रोइल डी फ्रांस एयरशो के लिए अभ्यास कर रहे थे. इस दौरान दो विमान आपस में टकरा गए. 

दो विमानों की हुई एक दूसरे से टक्कर
सोशल मीडिया एक्स पर हादसे का फुटेज शेयर किया गया है.  इसमें पांच विमानों को लाल, सफेद और नीले रंग का धुआं छोड़ते हुए आसमान में उड़ते हुए दिखाया गया है, जबकि दो विमान पीछे छूट जाते हैं और कुछ देर के लिए एक-दूसरे को छूते हुए टुकड़ों में बंट जाते हैं और नीचे गिरते हुए दिखाई देते हैं. 

यह भी पढ़ें: विमान दुर्घटना में बची महिला... बताया - किस सीट की वजह से बच पाई जान?

Advertisement

अलग-अलग जगह गिरे प्लेन के मलबे 
पावर्स टेलीविजन के अनुसार, एक जेट विमान सेंट-डिज़ियर में कैलिन साइलो में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा और माना जाता है कि दूसरा विमान नहर में जाकर गिर गया. विमान से बाहर निकलने के बाद दोनों पायलट और एक यात्री होश में आ गए थे.

फ्रांस ने की है घटना की पुष्टि
फ्रांस के सशस्त्र बल मंत्री सेबेस्टियन लेकॉर्नू ने एक बयान में दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आपातकालीन ऑपरेशन शुरू है और आंतरिक मंत्रालय और सशस्त्र बल मंत्रालय द्वारा समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement