Advertisement

पेट्रोल की सेंचुरी पर मीम्स की बाढ़, थरूर ने बताया कैसे 6 रुपया लीटर है पेट्रोल

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 10 दिन से बढ़ रही हैं. देश के कुछ हिस्सों में तो पेट्रोल 100 रुपये लीटर तक पहुंच गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहुत से मीम्स वायरल हो रहे हैं, क्रिकेटर से लेकर राजनेता सबका कुछ ना कुछ कहना है पेट्रोल कीमत पर...

पेट्रोल की सेंचुरी पर वायरल इमेज (Photo:Twitter) पेट्रोल की सेंचुरी पर वायरल इमेज (Photo:Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • एक ट्विटर यूजर ने पेट्रोल के नखरे क्रश जैसा बताया
  • थरूर ने कहा- 6 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल
  • क्रिकेटर मनोज तिवारी- पेट्रोल की बेहतरीन इनिंग

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 10 दिन से बढ़ रही हैं. देश के कुछ हिस्सों में प्रीमियम पेट्रोल तो 100 रुपये लीटर तक पहुंच गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहुत से मीम्स वायरल हो रहे हैं, क्रिकेटर से लेकर राजनेता सबका कुछ ना कुछ कहना है पेट्रोल कीमत पर...

पेट्रोल की बेहतरीन इनिंग

क्रिकेटर मनोज तिवारी ने पेट्रोल के 100 रुपये से पार जाने को डीजल के साथ खेली गई एक बेहतरीन इनिंग करार दिया.

Advertisement

6 रुपये लीटर पेट्रोल

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक कार्टून साझा करते हुए लिखा है कि यदि बाबा रामदेव के हिसाब से सिर के बल खड़ा होकर देखा जाए तो पेट्रोल सिर्फ 6 रुपये लीटर है.

अमिताभ की ट्रोलिंग

पेट्रोल की कीमतें बढ़ने पर अक्सर ट्वीट करने वाले बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के  कुछ नहीं बोलने को लेकर उनकी खूब ट्रोलिंग भी हो रही है. उनका मई 2012 का एक ट्ववीट वायरल हो रहा है.

पेट्रोल के नखरे क्रश जैसे

एक यूजर ने ट्विटर पर पेट्रोल कीमतों में बढ़ोत्तरी को क्रश के नखरे जैसा बताया तो एक यूजर ने 3 idiots फिल्म का मीम शेयर किया.
 

Have a nice day. 🚴🚴
Keep cycling keep yourself healthy #petrol100 #PetrolDieselPriceHike @ParveenKaswan @ipskabra pic.twitter.com/K7wNhcvw7x

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement