Advertisement

प्रजनन क्षमता की वजह से 70 साल का कछुआ चर्चा में, पहली बार बना पिता!

Galapagos tortoise: ऐसा कहा जाता है कि गैलापागोस प्रजाति के अब केवल 15 हजार कछुए दुनिया में रह गए हैं, जो 19वीं सदी में 2 लाख से भी ज्‍यादा हुआ करते थे.

कहा जाता है कि गैलापागोस प्रजाति के केवल 15 हजार कछुए दुनिया में बचे हैं (फाइल/गेटी) कहा जाता है कि गैलापागोस प्रजाति के केवल 15 हजार कछुए दुनिया में बचे हैं (फाइल/गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST
  • ब्रिटेन में पहली बार हुआ ऐसा
  • पोर्न स्‍टार के नाम पर है कछुए का नाम

Galapagos tortoise: 70 साल का एक कछुआ पहली बार पिता बना है. वह दो मादा कछुओं का पिता बना है. ये कछुआ गैलापागोस प्रजाति (Galapagos tortoise) का है. इस प्रजाति के कछुए की हाइट 6 फीट तक हो सकती है. 

ब्रिटेन में पहली बार ऐसा हुआ है, जब इस प्रजाति के कछुए ने बच्‍चे को जन्‍म दिया हो. ऐसे में यह अपनी प्रजनन क्षमता के कारण चर्चा में है.

Advertisement

हाल में इस 70 साल के कछुए का फिटनेस टेस्‍ट भी हुआ था. तब इसकी लंबाई 2 फीट 4 इंच निकली थी, वहीं वजन 171 किलोग्राम के लगभग था. 

'द सन' के मुताबिक, इस कछुए का नाम फेमस मूवी  Boogie Nights के पोर्न स्‍टार Dirk Diggler के नाम पर है. वहीं इस कछुए की मादा दोस्‍त 'चार्ली' 21 साल की है. जो उससे काफी जूनियर है. कछुआ Dirk Diggler साल 1962 में ब्रिटेन आया था. तब ये प्रशांत महासागर के Galapagos Islands से पकड़ा गया था. 

6 फीट तक हो सकती है ये प्रजाति 
इस प्रजाति के बारे में कहा जाता है कि इसकी 6 फीट हाइट सकती है. वहीं ये कछुए जोर-जोर से घुरघुराने की आवाज निकालते हैं.  जिस क्रोकोडाइल्‍स ऑफ द वर्ल्‍ड जू में ये कछुआ इस समय मौजूद है. ये बिट्रेन के ब्रिज नॉर्टन में स्थित है. जू के संस्‍थापक इस प्रजाति के कछुए के जन्‍म होने के बाद काफी खुश हैं. 

Advertisement

अब रह गए हैं ऐसे 15 हजार कछुए 
अब गैलापागोस प्रजाति के केवल 15 हजार कछुए रह गए हैं, जो 19वीं सदी में 2 लाख से भी ज्‍यादा हुआ करते थे. ये कछुए अपने आकार और बड़ी गर्दन के कारण काफी पॉपुलर हैं. वहीं जिन 2 बच्‍चों का ये कछुआ पिता बना है, वे दोनों कछुए टेनिस की बॉल के आकार के हैं. ऐसा कहा जा रहा है ये दोनों मादा हैं. इनका वजन 85 ग्राम है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement