Advertisement

एक ही तने से 839 टमाटर उपजा कर शख्स ने बनाया रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

डगलस स्मिथ ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इसके लिए अपना नाम दर्ज करा लिया है. बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड ग्राहम टैंटर के नाम थी. ग्राहम टैंटर ने एक ही तने में 448 टमाटर उगाकर साल 2010 में रिकॉर्ड बनाया था जिसके बाद उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST
  • शख्स ने एक ही तने में उगाए 839 टमाटर
  • ब्रिटेन के शख्स ने बनाया रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

एक ब्रिटिश नागरिक ने एक ही तने में 839 टमाटर उपजा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. इंग्लैंड के स्टैनस्टेड एबॉट्स में रहने वाले 43 साल के डगलस स्मिथ ने कहा कि उन्होंने मार्च में बीज बोए थे और इस महीने उन्होंने एक ही तने से 839 टमाटरों को तोड़ा.

डगलस स्मिथ ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इसके लिए अपना नाम दर्ज करा लिया है. बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड ग्राहम टैंटर के नाम थी. ग्राहम टैंटर ने एक ही तने में 448 टमाटर उगाकर साल 2010 में रिकॉर्ड बनाया था जिसके बाद उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया था.

Advertisement

अब स्मिथ ने एक ही तने में 839 टमाटर यानी की ट्रैंटर से लगभग दोगुना टमाटर उगाकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.

इस उपलब्धि से बेहद खुश स्मिथ ने कहा कि वह अपने टमाटर को उगाते और काटते समय गिनीज के नियमों का पालन करने के प्रति सावधान थे ताकि वो अपना नाम वैश्विक स्तर पर दर्ज करा सकें.

उन्होंने कहा, 'मैंने अपने अथक प्रयास और उसके सबूतों के आधार पर आधिकारिक मान्यता के लिए रिकॉर्ड-कीपिंग संगठन के सामने इसे प्रस्तुत किया जिसके बाद यह रिकॉर्ड मेरे नाम दर्ज किया गया है.'

डगलस स्मिथ के एक ही तने में 839 टमाटर उगाए जाने के बाद इंग्लैंड में खेती को अलग नजरिए से देखा जाने लगा है. लोग उनकी काम की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें रिकॉर्ड बनाने के लिए हर तरफ से बधाई संदेश आ रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement