Advertisement

ट्रेन में इकरार, कानपुर में प्यार, मंदिर में भरी मांग.... 2 साल बाद प्रेमी फरार, भटक रही प्रेमिका

बिहार के गया शहर में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. ट्रेन में इकरार, कानपुर में प्यार और मंदिर में मांग भरने के बाद दो साल तक पति-पत्नी की रहने के बाद एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को छोड़कर फरार हो गया है. अब प्रेमिका उसकी तलाश में गया पहुंची है.

गया एसपी ऑफिस गया एसपी ऑफिस
बिमलेन्दु चैतन्य
  • गया,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST
  • प्रेमिका ने यौन शोषण का लगाया आरोप
  • आरोपी प्रेमी की तलाश में छापेमारी जारी

बिहार के गया में शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला सामने आया है. जब कई बार कहने के बाद भी प्रेमी ने शादी से इनकार किया तो पीड़ित युवती न्याय की गुहार लगाने कानपुर से चलकर एसएसपी कार्यालय गया पहुंच गई. लव, सेक्स और धोखे का यह मामला कानपुर शहर के रहने वाली युवती से जुड़ा है, जबकि युवक गया का रहने वाला है.

Advertisement

पीड़िता युवती ने बताया कि मेरी युवक से चलती ट्रेन में मुलाकात हुई थी और फिर दोस्ती प्यार में बदल गयी. प्रेमिका ने बताया कि कई बार वह मुझे बाहर भी लेकर गया, जहां मेरे साथ गलत किया, जब उससे शादी की बात की तो एक दिन उसने मंदिर में मेरी मांग में सिंदूर भी भर दिया और कहने लगा कि आज से तुम मेरी पत्नी हो.

पीड़िता ने यह भी बताया कि युवक रेलवे में टीटी पद पर कानपुर में तैनात था, हमलोग दो वर्षो तक पति-पत्नी की तरह रहे, इसी बीच मैं उसके बच्चे की मां बनने वाली थी, तभी युवक ने अपने भाई और जीजा को बुलाकर कानपुर के दया भग्वी अस्पताल में मेरे मना करने बाद भी जबरन मेरा गर्भपात करा दिया.

दूसरी शादी करने वाला है युवक

Advertisement

पीड़िता ने यह भी बताया कि एक महीने पहले जुलाई में मेरे साथ मारपीट कर युवक कानपुर से ट्रांसफर करवा कर गया आ गया और दूसरी शादी करने की तैयारी में है, मैंने कानपुर प्रशासन की मदद ली, उसके बाद कानपुर पुलिस युवक के घर में पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला.

पीड़ित महिला न्याय की गुहार लेकर गया के एसएसपी आदित्य कुमार मिलने पहुंची. युवती ने कहा कि हमें जानकारी मिली कि युवक किसी दूसरी लड़की से शादी करने वाला है. इस मामले को लेकर एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि महिला के द्वारा आवेदन दिया गया, पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement