Advertisement

भयंकर तेज फव्वारे में डाल दिया सिर, कई फीट ऊपर तक उछला शख्स और फिर...

एक शख्स ने मजे में ऐसी हरकत कर डाली की उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. शख्स ने कथित तौर पर जिनेवा झील पर एक विशाल पानी के फव्वारे, जेट डी'आउ में अपना सिर डाल दिया. अब फव्वारा चला तो जो हुआ वह डराने वाला था.

फोटो- सोशल मीडिया फोटो- सोशल मीडिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

कई बार लोग अपनी  बेवकूफियों और झूठी बहादुरी दिखाने के लिए कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे उनकी जान पर बन आती है. एक शख्स ने हाल में ऐसी ही बेवकूफी कर डाली और नतीजा यह हुआ कि उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. 

तेज फव्वारे में डाल दिया सिर

शख्स ने कथित तौर पर जिनेवा झील पर एक विशाल पानी के फव्वारे, जेट डी'आउ में अपना सिर डाल दिया. अब फव्वारा चला तो वह कई मीटर हवा में उछलने के बाद नीचे गिरा और अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

हल्का हवा में उछलकर पीछे गिर गया

वहां मौजूद लोगों के अनुसार, 20 वर्षीय व्यक्ति ने किसी तरह जिनेवा के प्रसिद्ध जेट डी'आउ वॉटर फाउंटेन के आसपास सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया और अपना सिर बेहद शक्तिशाली वॉटर कैनन के नोजल में डाल दिया. जेट डी'ओउ नाम के ये फाउंटेन हवा में 140 मीटर (460 फीट) की ऊंचाई तक, 200 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से प्रति सेकंड 500 लीटर पानी पंप करता है. जब फव्वारे से पानी बाहर निकला, तो शख्स कुछ ऊपर हवा में उछलकर पीछे की ओर गिर गया.

दोबारा की बेवकूफी और हो गया घायल

लेकिन अजब बात है कि उसने दोबारा इस बेवकूफी की कोशिश की और अपनी सिर नोजल पर रख गया. इस बार  जब फव्वारे से पानी की तेज धारा निकली, तो इसने आदमी को कई मीटर तक हवा में उड़ा दिया, जहां से वह जेट डी'आउ के आसपास सीमेंट के फ्लोर पर बुरी तरह गिरा.

Advertisement

गिरने के बाद झील में कूद गया

वह आदमी गिरने के बाद उठने में कामयाब रहा और उसने खुद जिनेवा झील में कूद गया. इसके बाद सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ कर बाहर निकाला. उसकी चोटों के चलते उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

शख्स के खिलाफ अतिक्रमण की शिकायत

घटना के वक्त वहां मौजूद एक शख्स ने बताया, "पुलिस अधिकारी आए और जेट डी'आउ को तुरंत बंद करने को कहा ताकि उसे पकड़ सकें."  दुनिया के सबसे शक्तिशाली पानी के फव्वारों में से एक जेट डी'आउ की मालिक एसआईजी, बिजली कंपनी जो उसे चलाती है ने कथित तौर पर उस व्यक्ति के खिलाफ अतिक्रमण के लिए शिकायत दर्ज कराई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement