Advertisement

5.82 लाख में बिकी 2 साल के बच्चे की पेंटिंग्स, पैदाइशी टैलेंट देख दुनिया हैरान

हाल में चर्चा में आया जर्मनी का एक 2 साल का बच्चा Laurent Schwarz तो मानो मां के पेट से ही खास ट्रेनिंग लेकर आया है. उसकी पेंटिंग $7000 (5.82 लाख रुपये) तक में बिकती हैं.

फोटो- instagram@laurents.art फोटो- instagram@laurents.art
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

अगर किसी छोटे बच्चे में कोई टैलेंट है तो उसके माता पिता बड़े होने पर उसे उसी क्षेत्र में ट्रेनिंग देते हैं ताकि उसके हुनर को निखारा जा सके. लेकिन हाल में चर्चा में आया जर्मनी का एक 2 साल का बच्चा Laurent Schwarz तो मानो मां के पेट से ही खास ट्रेनिंग लेकर आया है. द न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार, लॉरेंट  जानवरों को चित्रित करने वाली अपनी पेंटिंग के साथ कला की दुनिया में धूम मचा रहा है. उसकी पेंटिंग $7000 (5.82 लाख रुपये) तक में बिकती हैं.

Advertisement

लॉरेंट की आर्ट जर्नी पिछले साल फैमली वैकेशन के दौरान शुरू हुई, जब रिसॉर्ट के एक्टिविटी रूम में उसने आर्ट में दिलचस्पी दिखाई. घर लौटने पर, उसके माता-पिता ने उसे एक आर्ट स्टूडियो दिया. समाचार रिपोर्ट के अनुसार, लॉरेंट की पेंटिंग्स में हाथी, डायनासोर और घोड़ों जैसे जानवरों की आकृतियों का अनूठा मिश्रण होता है. उसकी मां, लिसा, चमकीले रंगों के से उसके खास लगाव के बारे में बताती हैं.

अपने बेटे के टैलेंट को देखकर, लिसा ने उसकी पेंटिंग्स के लिए एक इंस्टाग्राम अकाउंट (@laurents.art) बनाया. अकाउंट ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की और उसपर 29,000 से अधिक फॉलोअर्स हो गए. अब लिसा ने लॉरेंट की पेंटिंग्स को ऑनलाइन बेचना शुरू कर दिया.

अप्रैल में म्यूनिख के सबसे बड़े आर्ट मेले (ART MUC) में सफल शुरुआत के बाद, लॉरेंट की पेंटिंग्स को दुनिया भर के कलैक्टर्स के बीच घर मिल गया है. लॉरेंट की पेंटिंग्स को लेकर न्यूयॉर्क सिटी गैलरी में एक प्रदर्शनी के लिए बातचीत चल रही है. महंगी पेंटिंग्स बिकने के बावजूद लिसा अपने बेटे के लिए आर्टिस्टिक फ्रीडम को प्राथमिकता देती हैं. यह पूरी तरह से उस पर निर्भर करता है कि वह कब और क्या पेंट करता है.

Advertisement

बता दें कि लॉरेंट टैलेंट की इस दौड़ में अकेले नहीं हैं. इससे पहले घाना के ऐस-लियाम नाना सैम अंक्राह को हाल ही में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया के सबसे कम उम्र के कलाकार के रूप में मान्यता दी गई है. उसने केवल 6 महीने की उम्र में पेंटिंग शुरू की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement