Advertisement

6 पैरों के साथ हुआ कुत्ता का जन्म, डॉक्टर्स भी रह गए हैरान!

एक ऐसा कुत्‍ता पैदा हुआ, जिसके 6 पैर और कई अतिरिक्त अंग थे. इस कुत्‍ते की कुछ हिस्‍सों की सर्जरी हो चुकी है, वहीं आने वाले समय में कुत्‍ते की और भी सर्जरी होंगी.

जर्मन शेफर्ड प्रजाति का कुत्‍ता कई अतिरिक्त अंगों के साथ पैदा हुआ (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी) जर्मन शेफर्ड प्रजाति का कुत्‍ता कई अतिरिक्त अंगों के साथ पैदा हुआ (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST
  • जर्मन शेफर्ड प्रजाति का है कुत्‍ता
  • डॉक्टरों ने की जटिल सर्जरी

Dog with 6 leg and Multiple Organs: एक जर्मन शेफर्ड कुत्‍ते का जन्‍म 6 पैरों के साथ हुआ. इस कुत्‍ते के शरीर में 4 अंडकोष, 2 कोलॉन और एक ब्‍लैडर भी मिले.

सर्जरी के बाद कुत्‍ते के कई एक्‍स्‍ट्रा अंगों को हटा दिया गया है. वहीं आने वाले समय में इस कुत्‍ते की और भी सर्जरी होंगी. डेलीमेल के मुताबिक, रागा (Raga) नाम का ये कुत्‍ता पूरी तरह स्‍वस्‍थ्‍य है और 7 महीने का हो चुका है.

Advertisement

अमेरिका के इंडियाना के फिशर्स में मौजूद VCA एडवांस्‍ड वेटरनरी केयर सेंटर की हॉस्पिटल मैनेजर अनीता हॉर्न ने कहा, 'शायद उसे जिंदा नहीं होना चाहिए था, उसके साथ बहुत ज्‍यादा गड़बड़ हो गई.'

दरअसल, रागा को पहली बार 2021 के अंत में क्‍लीनिक लाया गया था, उसको तब पैदा हुए ज्‍यादा समय नहीं हुआ था. इस कुत्‍ते को गिना इलियट नाम की वेटरनरी टेक्निशयन सुपरवाइजर ने गोद लिया था. उनको लगता था कि वह (कुत्‍ता) जल्‍द मर जाएगा. ऐसा ज्‍यादातर उन छोटे जानवरों के साथ होता है, जो अतिरिक्‍त अंगों के साथ पैदा होते हैं. वहीं कुत्‍ता इंफेक्‍शन का भी शिकार हुआ था. इंफेक्‍शन से बचाव के लिए ताकतवर एंटीबायोटिक्‍स की जरूरत पड़ी थी.

पहले निकाले गए पैर 
जर्मन शेफर्ड कुत्‍ते को अपने शरीर के अतिरिक्त अंगों की वजह से काफी दिक्‍कत का सामना करना पड़ा. जब वह चलता था तो उसके अतिरिक्त पैर घिसटते रहते थे. पिछले साल दिसंबर में एनिमल हॉस्पिटल के दो सर्जन डॉ जे टोबियस और निकोलस वेसियो ने इस कुत्‍ते की पहली सर्जरी की और एक्‍सट्रा पैर और पेल्विस निकाल दिया. 

Advertisement

फरवरी में फिर हुई सर्जरी 
कुत्‍ते की पहले की दो सर्जरी सफल रहीं. वह रिकवर भी हो गया. इसके बाद फरवरी में एक बार फिर अस्‍पताल में भर्ती हुआ. इस बार अतिरिक्त प्राइवेट पार्ट और यूरिनरी ट्रैक्‍ट की सर्जरी की गई. इस सर्जरी के बाद रागा रिकवर हो गया है. डॉ तोबियस ने बताया कि उनके सामने कभी ऐसा कोई जानवर नहीं आया, जिसके दो प्राइवेट पार्ट हों. उन्‍होंने कहा कि उनके सामने ये चैलेंज था कि एक प्राइवेट पार्ट कैसे निकाला जाए.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement