Advertisement

बिना नंबर वाली चमचमाती मर्सिडीज में निकले BJP MLA, पीछे दौड़ लगाती रही पुलिस

गाजियाबाद के लोनी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक नंदकिशोर गुर्जर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिना नंबर प्लेट की मर्सिडिज गाड़ी में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बिना नंबर प्लेट मर्सिडिज में बीजेपी विधायक का रोड शो बिना नंबर प्लेट मर्सिडिज में बीजेपी विधायक का रोड शो
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • विधायक नंदकिशोर गुर्जर का वीडियो वायरल
  • काफिले में कुछ लोगों ने किया स्टंट!

गाजियाबाद के लोनी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक नंदकिशोर गुर्जर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिना नंबर प्लेट की मर्सिडिज गाड़ी में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. गाड़ी के पीछे पुलिसकर्मी दौड़ रहे हैं और गाड़ी के आगे चल रही गाड़ियों के काफिले पर कुछ युवक स्टंट कर रहे है.

मिली जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो कल (बुधवार) का बताया जा रहा है. कल लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का लोनी पुस्ता रोड पर अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था और कार्यक्रम में पहुंचने से पहले उनका बीजेपी अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े लोगों द्वारा स्वागत किया गया था.

Advertisement

इसी दौरान काफिले में शामिल एक स्कॉर्पियो कार में युवक कार की छत पर खड़े होकर वीडियो बनाता हुआ नजर आ रहा है, जबकि दूसरी कार के गेट पर भी दोनों तरफ दो युवक खड़े नजर आ रहे हैं.

वहीं, बीजेपी विधायक नंदकिशोर इस काफिले में एक बिना नम्बर की ओपन मर्सडीज़ में बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि इस कार पर नम्बर प्लेट की जगह 'प्रधानजी' लिखा हुआ है. यहां देखें वीडियो-

अब बड़ा सवाल हैं कि क्या गाजियाबाद पुलिस इस वीडियो के वायरल होने के बाद कोई कार्रवाई करती है और क्या कोई चालान इस मामले में किया जाएगा?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement