Advertisement

चप्पल पहने- पहने ही पैरों से समोसे के आलू धो रहा दुकानदार, VIDEO वायरल

हाल में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कचौरी समोसे की एक दुकान का कारीगर एक बड़े बरतन में चप्पल पहने हुए पांव से आलुओं को धोता दिख रहा है. वीडियो मन घिना देने वाला है.

फोटो- x/@aviralsingh15 फोटो- x/@aviralsingh15
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल होते हैं जिसमें बाजारों में बिकने वाले फूड प्रोडक्ट की फैक्ट्री की गंदगी देखी जाती है. वहीं कई वीडियोज में स्ट्रीट वेंडर्स को खाने को गंदी तरह के तैयार करते देखा जाता है जो मन घिना देने के लिए काफी होता है. हाल में एक बार फिर से ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है. 

Advertisement

इस वीडियो में कचौरी समोसे की एक दुकान का कारीगर एक बड़े बरतन में चप्पल पहने हुए पांव से आलुओं को धोता दिख रहा है.वह चप्पलों से रगड़कर आलू से मिट्टी निकाल रहा है. 

इसमें दिख रहे होर्डिंग के अनुसार कथित तौर पर ये वीडियो गाजियाबाद के 'कुमार स्वीट्स कॉर्नर' का है. इस वीडियो को कोई छुपकर पास की छत से बना रहा है और कारीगर को इसकी भनक भी नहीं है. वीडियो इतना घिनौना है कि कोई भी बाहर का खाना छोड़ने को मजबूर हो जाएगा.

बता दें कि ये कोई अपने तरह का पहला मामला नहीं है बल्कि इसी महीने गाजियाबाद से एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया था. यहां एक फेमस मिठाई की दुकान से खरीदे गए समोसे में मेढक की टांग निकलने से बवाल मच गया. समोसे खरीदने वाले लोगों द्वारा इस घटना का वीडियो बनाते हुए दुकान पर हंगामा किया गया.

Advertisement

हंगामे की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पूछताछ के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग को सूचित किया गया, जिसने दुकान से समोसे के सैंपल ले लिए. विभाग के अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. दरसल, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र न्याय खंड इलाके में रहने वाले अमन कुमार ने आरोप लगाया कि उन्होंने पास में मौजूद नामचीन मिठाई की दुकान से चार समोसे पैक कराए थे. इन समोसों को खाने के लिए अपने घर ले गया. लेकिन जैसे ही खाने के लिए उसे तोड़ा तो समोसा के अंदर से मेंढक की टांग जैसी चीज दिखाई दी.

Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर बनाई गई है, aajtak.in इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement