Advertisement

घर में 'अजीब परछाई' देख भागता रहा कुत्ता, कपल को CCTV में दिखी डरावनी चीज

इंग्लैंड के एक कपल का दिमाग तब हिल गया जब उन्होंने अपने पालतू कुत्ते की रातभर की एक्टिविटी देखने के लिए मोशन सेंसर कैमरा का वीडियो खोलकर देखा. इस वीडियो में उन्होंने देखा कि कुत्ता अजीब हरकतें कर रहा है. इसके बाद उन्हें जो दिखा वह डरावना था.

फोटो- VictoriaHepworth@facebook फोटो- VictoriaHepworth@facebook
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

अक्सर पुराने घरों में कुछ ऐसी चीजें या घटनाएं देखने को मिलती हैं जिसे भूतों से जोड़कर देखा जाता है. इसी तरह एक कपल के होश तब उड़ गए जब उन्हें अचानक ही अपने 135 साल पुराने घर में किसी भूत के होने के अहसास हुआ.

दरअसल, इंग्लैंड की 35 साल की Victoria Hepworth अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक घर में रहती थी. वह कुछ दिनों के लिए बाहर गई अपनी बहन के कुत्ते किवी की देखरेख के लिए उसे अपने घर ले आई थी. उसने 1 साल के लेब्राडोर की निगरानी के लिए अपने लिविंग रूम में एक मोशन सेंसर कैमरा लगा लिया था ताकि आधी रात को वह कोई गड़बड़ी न करे.

Advertisement

'सारी रात किस्से भागता रहा कुत्ता?'

लेकिन जब विकटोरिया और उसके बॉयफ्रेंड जो शार्ड ने अगले दिन कैमरा के फुटेज देखा तो उनकी हालत खराब हो गई. दरअसल, इसमें किवी आधी रात को तेजी से इधर- उधर भाग रहा था. ध्यान से देखने पर उन्हें समझ आया कि वह किसी से बचकर भाग रहा है. ये सफेद रंग की इंसानी आकार की कोई चीज थी जो जमीन से ऊपर हवा में उड़ रही थी. विक्टोरिया ने कैनेडी मीडिया को बताया- यूं तो हम भूत- प्रेत में विश्वास नहीं करते लेकिन दावे के साथ ये भी नहीं कह सकते कि ये भूत नहीं था. ऐसे इसलिए क्योंकि घर पूरी तरह से बंद था और बाहर से कोई भी नहीं आया था. कैमरे में दिख रही सफेद आकार की चीज बिल्कुल इंसान जैसी थी. इसका सिर, कंधे और धड़ पूरी तरह समझ आ रहे थे.

Advertisement

135 साल पुराने घर में पहले भी हुई कुछ अजीब

विक्टोरिया ने माना, "कीवी रात में भौंका नहीं था, लेकिन शायद वह अजीब आवाजें निकाल रहा था जो हमने सुनी थी।" "वह ज्यादातर रात को अपने बिस्तर पर ही सोता था लेकिन उस रात वह सिर्फ भागता रहा।" विक्टोरिया ने बताया- यह पहली बार नहीं था कि परिवार का कोई पालतू जानवर 135 साल पुराने इस घर में ऐसा कुछ हुआ हो. उसने बताया कि जब पिछले साल उनका परिवार उस घर में शिफ्ट हुआ था तो उनका 2 साल का भतीजा और हमारा छोटा पप्पी एक साथ सीढियों को बैठकर रोने लगे थे. हमने ये सुना था कि बच्चों और जानवरों को वह चीजें दिखती हैं जो हम नहीं देख सकते और उस दिन हमें एक पल को लगा था कि शायद हमने भूतिया घर खरीद लिया है.

फोटो- VictoriaHepworth@facebook

'घर के बारे में कर रहे रिसर्च'

विक्टोरिया ने बताया कि इतने सब के बाद हमने तय किया है हम इस पुराने घर के बारे में रिसर्च करेंगे. उन्होंने बताया, "हम जानते हैं कि ये प्रॉपर्टी 1888 (135 साल पहले) में बनाई गई थी और हम जानते हैं कि इसमें कौन-कौन रहा है, इसलिए हम यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि संभवतः यहां ऐसे कौन रहता होगा जो दुखी रहा होगा और उसकी आत्मा शायद यहीं भटक रही है."

Advertisement

'मेन डोर का कैमरा चेक करो'

 रात की घटना के बावजूद, 35 वर्षीय महिला ने कहा कि वह बहुत ज्यादा डरी हुई नहीं है, क्योंकि वह हमेशा से भूत देखना चाहती। उसने कहा- मुझे यहां कभी भी कोई बुरा अनुभव नहीं हुआ - और मैं घर के प्रति बिल्कुल भी निगेटिव महसूस नहीं करती हूं।" हेपवर्थ ने यह कहानी फेसबुक पर भी पोस्ट की और दूसरों से सुझाव मांगे कि क्या किया जाए. एक यूजर ने कहा- ये कोई भूत नहीं, बल्कि एक चोर हो सकता है। एक अन्य ने कहा कि - अब सबसे पहले घर के बाहर का कैमरा चेक कीजिए कि आखिर ये भूत आया कहा से. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement