Advertisement

बाथरूम में नहाने गई थी महिला, तभी दिखा विशालकाय अजगर, और फिर... VIDEO

महिला अपने बाथरूम में गई थी. तभी उसकी नजर 12 फीट लंबे एक अजगर पर पड़ गई. अजगर बाथटब के ऊपर रेंगता हुआ आगे बढ़ रहा था. ये देखते ही महिला के होश उड़ गए. उसने फौरन मदद के लिए वन विभाग की टीम को कॉल लगा दिया. घर के सारे लोग नजारा देख सहम गए थे.

बाथरूम में बैठा था अजगर (Pic- Insta) बाथरूम में बैठा था अजगर (Pic- Insta)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

सांप को देखकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. सोचिए अगर सांप आपके बाथरूम में ही दिख जाए तो फिर क्या हालत होगी? वो भी छोटा-मोटा नहीं, बल्कि 12 फीट लंबा. जाहिर तौर पर किसी के भी होश उड़ सकते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ थाईलैंड में एक महिला के साथ. 

दरअसल, महिला अपने बेडरूम से अटैच बाथरूम में गई थी. तभी उसकी नजर 12 फीट लंबे एक अजगर पर पड़ गई. अजगर बाथटब के ऊपर रेंगता हुआ आगे बढ़ रहा था. ये देखते ही महिला के होश उड़ गए. 

Advertisement

उसने तुरंत स्थानीय वन विभाग टीम को इस बारे में सूचित किया. जिसके बाद टीम ने विशालकाय अजगर को महिला के घर से रेस्क्यू किया और फिर उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. इस घटना एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अजगर को बाथरूम में रेंगते हुए देखा जा सकता है.  

अजगर इतना बड़ा था कि उसका एक सिरा बाथटब पर था, वहीं दूसरा सिरा जमीन पर. वह लंबा होने के साथ-साथ काफी मोटा भी था. उसे देखकर कोई भी सहम सकता था. 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर NowThisNews नाम के पेज से 9 सितंबर को पोस्ट किया गया था, जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक 5 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. जबकि हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है. 

वीडियो के कैप्शन में लिखा है- एक 12 फीट का अजगर थाईलैंड में एक महिला के बाथरूम में घुस गया. वो महिला की पालतू बिल्ली के बच्चों के करीब पहुंच गया था. वह उन्हें निगल सकता था. गनीमत रही कि सांप को वन विभाग की टीम की ओर से सुरक्षित बाथरूम से हटा दिया गया. 
 

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement