Advertisement

कार के डैशबोर्ड पर था विशालकाय सांप, देखते ही उड़े ड्राइवर के होश, फिर...

शख्स को अपनी कार के डैशबोर्ड में एक सांप लटकता हुआ दिखाई दिया. सांप को देखकर शख्स ने फौरन रेस्क्यू टीम से संपर्क किया. जिसने काफी मशक्कत के बाद सांप को कार से बाहर निकाला. इसकी तस्वीरें सामने आई हैं.

कार में मिला सांप (सांकेतिक फोटो- गेटी) कार में मिला सांप (सांकेतिक फोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

सांप को देखकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ, जिसकी कार में एक सांप मौजूद था. जैसे ही वह ड्राइविंग सीट पर बैठा तो डैशबोर्ड पर उसे सांप दिखाई दिया. सांप को देखते ही उसके होश उड़ गए. शख्स कार छोड़कर भाग खड़ा हुआ. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें सामने आई हैं. 

Advertisement

द मिरर के मुताबिक, घटना ब्रिटेन के Burton On Trent टाउन की है. जहां एक शख्स को अपनी कार के डैशबोर्ड में एक सांप लटकता हुआ दिखाई दिया. सांप को देखकर शख्स ने फौरन रेस्क्यू टीम से संपर्क किया. जिसने काफी मशक्कत के बाद सांप को कार से बाहर निकाला. 

डैशबोर्ड से लटक रहा था सांप

Linjoy Wildlife Sanctuary And Rescue टीम के प्रवक्ता ने बताया कि इस सांप का नाम कॉर्न स्नेक (Corn Snake) है. ये विषैला नहीं होता. काटने से तेज दर्द हो सकता है लेकिन जान को कोई खतरा नहीं होता.

सांप को रेस्क्यू करती टीम (Pic: Linjoy Wildlife Sanctuary and Rescue)

रेस्क्यू टीम के अनुसार, सांप डैशबोर्ड से लटक रहा था, जैसे ही इसे पकड़ने गए तो ये सीट के नीचे घुस गया. ऐसे में काफी जद्दोजहद के बाद सांप हाथ आ सका. हालांकि, यह नहीं पता चल सका कि सांप कार के अंदर कैसे पहुंचा था. 

Advertisement

रेस्क्यू टीम ने जो तस्वीरें जारी की हैं उनमें देखा जा सकता है कि कैसे सांप को हाथ से पकड़कर सीट के नीचे से निकाला जा रहा है. इससे पहले टीम ने कार की सघन तलाशी ली थी. तब जाकर सांप की लोकेशन पता चल सकी. फिलहाल, रेस्क्यू करने के बाद कॉर्न स्नेक को जंगल में छोड़ दिया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement