Advertisement

'ये तो बस शुरुआत है...', अपने दम पर करोड़पति बनी 16 साल की लड़की, करती है ये काम

एक लड़की महज 16 साल की उम्र में करोड़पति बनी है. उसका कहना है कि यह तो उसके लिए बस एक शुरुआत है. वो आने वाले समय में और भी प्रोजेक्ट्स लेकर आएगी.

कम उम्र में करोड़पति बनी लड़की (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) कम उम्र में करोड़पति बनी लड़की (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:03 AM IST

एक लड़की महज 16 साल की उम्र में वो कर रही है, जो बड़े बड़े लोग नहीं कर पाते. इतनी कम उम्र में वो करोड़पति बन गई है. उसका नाम इसाबेल बैरेट है. जो टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं. इसके साथ ही वो संगीत की दुनिया में खूब नाम कमा रही हैं. उनका नया गाना 'बेस्ट फ्रेंड' आ रहा है. इसाबेल ने पांच साल की उम्र में पहली बार लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. तब वो एक टीवी शो में नजर आई थीं.

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इस रिएलिटी टेलीविजन शो में काम करने वाली इसाबेल अन्य कई शो में भी नजर आ चुकी हैं. वो साल 2012 में अमेरिका में अपने दम पर बेहद कम उम्र में अमीर बनने वाले लोगों में शामिल थीं. इसाबेल ने इसके बाद ही कई तरह के बिजनेस करना भी शुरू कर दिया. टेलीविजन की दुनिया में चली किस्मत के चलते उन्होंने इसकी शुरुआत की. और अब वो करीब छह साल के ब्रेक के बाद अपने म्यूजिक के साथ लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. 

ब्रेक के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में लौटीं

इसाबेल का कहना है, 'मैं संगीत की दुनिया में वापस लौटकर खुश हूं. ऐसा लग रहा है जैसे लंबी यात्रा के बाद घर लौटी हूं. ये सब पॉजिटिव वाइब्स का कमाल है.' अपने टीवी और म्यूजिक करियर के साथ ही इसाबेल बीते कुछ सालों से मॉडलिंग इंडस्ट्री में भी काम कर रही हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क फैशन वीक में हिस्सा लिया था. मॉडलिंग के अनुभव को वो बेहद खास बताती हैं. उनका कहना है कि उन्हें टैलेंटिड फोटोग्राफर्स और स्टाइलिस्ट के साथ काम करने का मौका मिलता है. इससे वो फैशन के लिए अपने प्यार को तलाश कर पाई हैं. 

Advertisement

आगे और भी प्रोजेक्ट लाएंगी

वह बोलती हैं, 'मैंने अभी बस शुरुआत ही की है. आगे और भी लाजवाब प्रोजेक्ट्स हैं और मैं उन्हें सबके साथ शेयर करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती. म्यूजिक, फैशन और एडवेंचर्स के लिए तैयार हो जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement