Advertisement

'सबने कहा अबॉर्शन करा लो', 14 साल की लड़की ने दिया बच्चे को जन्म

एक टिकटॉक यूजर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने 13 साल की उम्र में प्रेग्‍नेंट होने और फिर मां बनने की कहानी शेयर की है. उन्‍होंने 14 साल की उम्र में बेटी को जन्‍म दिया था. लड़की की बेटी अब 4 साल की हो चुकी है.

ओलिविया ने वीडियो में बताई कम उम्र में प्रेग्‍नेंसी की कहानी (Credit: TikTok/@oliiviamorrison) ओलिविया ने वीडियो में बताई कम उम्र में प्रेग्‍नेंसी की कहानी (Credit: TikTok/@oliiviamorrison)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

एक इंफ्लूएंसर का टिकटॉक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने 14 साल की उम्र में मां बनने की आपबीती शेयर की है. लड़की ने खुलासा किया है कि वह 13 साल की उम्र में प्रेग्‍नेंट हो गई थीं. इसके बाद तमाम लोगों ने उन्हें अबॉर्शन की सलाह दी, लेकिन उन्होंने बच्चे को जन्म देने का फैसला किया.

19 साल की ओलिविया रोज टिकटॉक पर @oliiviamorrison यूजरनेम से अपने वीडियोज पोस्‍ट करती हैं. वह ब्रिटेन के न्‍यूकासल में रहती हैं. प्रेग्‍नेंसी के बाद उन्‍होंने 14 साल की उम्र में अपनी बेटी को जन्‍म दिया था. ओलिविया कहती हैं कि बच्चे को जन्म देने का फैसला, उनकी लाइफ का सबसे अच्छा फैसला साबित हुआ.

Advertisement

ओलिविया ने अपने 52 हजार फॉलोअर्स को बताया कि उस समय प्रेग्‍नेंसी को लेकर तमाम सवाल उठ रहे थे, लेकिन उन्‍होंने मां बनने का फैसला किया. ओलिविया कहती हैं, 'मां बनने का फैसला उनकी जिंदगी का सबसे शानदार फैसला था. उन्‍हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है. उनकी बेटी अब 4 साल की है.' ओलिविया के मुताबिक, उनकी बेटी ही जिंदगी भर के लिए बेस्‍ट फ्रेंड है.

बेटी के साथ ओलिविया (Credit: TikTok/@oliiviamorrison)

ओलिविया यह भी बताती हैं कि 14 साल की उम्र में मां बनने के बाद उन्‍होंने क्‍या चीजें नई सीखी हैं. ओलिविया के वीडियो पर लोगों की राय बंटी हुई नजर आई. कुछ यूजर्स ने कहा कि 13 साल, प्रेग्‍नेंसी के लिहाज से कम उम्र है. वहीं, अन्‍य यूजर्स ने ओलिविया द्वारा बेटी की परवरिश करने की तारीफ की. वह ओलिविया के फैसले पर उनके साथ खड़े हुए नजर आए.

Advertisement

एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि आपकी बेटी बहुत सुंदर है और आप अच्‍छी जिंदगी जी रही हैं. एक अन्‍य शख्‍स ने लिखा, 'यह बहुत क्‍यूट है, वह अपनी मां के साथ बतौर बेस्‍ट फ्रेंड बड़ी हो रही है. आप बहुत ही अच्‍छा कर रही हैं.'


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement