
ब्रिटेन की इकलौती ऐसी महिला, जो अपने देश में ईंट ढोने और राजमिस्त्री का काम कर सोशल मीडिया स्टार बन चुकी है, एक बार फिर से चर्चा में है. असल में ट्रोल्स ने बदसूरत कहकर उनका मजाक उड़ाया और ट्रोल किया, जिसका उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया है. वहीं ये महिला वूमेन पॉवर का भी उदाहरण है.
राज मिस्त्री के काम करते हुए महिला के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके. वह किस तरह ईंट लगाती हैं, कैसे सारा काम करती हैं. इससे जुड़े उन्होंने कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
डेली स्टार के मुताबिक, इस वायरल लड़की का नाम डार्सी रिचर्डस (Darcie Richards) है. उनको कुछ ट्रोल ने कमेंट करते हुए कहा कि वह देखने में भद्दी हैं और सुंदर नहीं है. ट्रोल यहीं नहीं रुके और उन्होंने ये तक कह दिया कि वह राज मिस्त्री का काम करते हुए काफी धीमी गति से काम कर रही है.
इंग्लैंड (England) के ओल्ड बकेनहम (Old Buckenham) के नोरफोल्क (Norfolk) में रहने वाली डार्सी का कई लोगों ने टिकटॉक (TikTok) पर मजाक बनाया है. कुछ ट्रोलर्स को उन्होंने जवाब भी दिया , जिसमें उन्होंने कहा महिला कंस्ट्रक्शन का काम भी कर सकती हैं. दरअसल, एक दूसरे वीडियो में एक नेगेटिव कमेंट में यूजर ने लिखा था, ' यह सबसे अनआकर्षक चीज है, मैंने आजतक ऐसा महिला को करते हुए नहीं देखा.'
वह वह कई वीडियो पर सीढ़ी पर चढ़ती हुई, ईंट को लगाती हुई राज मिस्त्री का काम करते हुए बखूबी दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कई ट्रोल को इस बात का जवाब भी दिया है कि महिला आज स्वतंत्र हैं और मजबूत हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि उनकी कई लोग तारीफ भी करते हैं, लेकिन ज्यादातर पुरुष ही उनकी आलोचना करते हैं. उन्होंने कहा किए एक वीडियो में जब उन्होंने जवाब दिया तो उनके समर्थन में 16 हजार लोगों ने कमेंट किए.
Scruff workwear की एंबेंसडर बनीं
वायरल राज मिस्त्री डार्सी रिचर्डस (Darcie Richards) अपने काम की वजह से इतना पॉपुलर हैं कि उन्हें ब्रिटेन के पॉपुलर ब्रांड स्क्रफ वर्कवियर ( Scruff workwear ) का ब्रांड एंबेसडर बना दिया गया है.