Advertisement

खेतों में काम करने वाली लड़की के दीवाने लोग, 16 लाख फॉलोअर्स!

लड़की अपने वीडियोज में खेतों में काम करने के अनुभव को शेयर करती है. सोशल मीडिया पर लोग उससे पूछते हैं कि क्या वो वास्तव में खेतों में काम करती है, क्योंकि लोगों को लगता है कि वो झूठ बोलती है और वो किसान नहीं बल्कि एक मॉडल है. उसकी कहानी सुर्खियों में है.

खेतों में काम करने वाली निकी नेसलर (Nikki Neisler/Insta) खेतों में काम करने वाली निकी नेसलर (Nikki Neisler/Insta)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

गांव में रहने वाली एक लड़की सुर्खियों में है. ये लड़की खेतों में काम करती है, लेकिन लोकप्रियता के मामले में ये किसी सेलिब्रेटी से कम नहीं है. टिकटॉक पर उसके 16 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो अपने वीडियोज में खेतों में काम करने के अनुभव को शेयर करती है.

इस लड़की का नाम निकी नेसलर (Nikki Neisler) है. द सन के मुताबिक, निकी पहले कैलिफोर्निया के सैन डिएगो के एक फार्म साइट पर काम करती थीं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया. इसमें निकी ने बताया कि एक महिला किसान होने के नाते लोग उनसे किस तरह के सवाल पूछते हैं. 

Advertisement

वीडियो में, निकी नेसलर ने कहा कि उनसे हमेशा सवाल किया जाता है कि क्या वो वास्तव में खेतों में काम करती हैं. दरअसल, लोगों को लगता है कि वो झूठ बोलती हैं और वो किसान नहीं बल्कि एक मॉडल हैं. 

निकी नेसलर (Nikki Neisler/TikTok)

खेतों में ट्रैक्टर चलाने का वीडियो सामने आने के बाद कुछ लोगों ने निकी से यह भी सवाल पूछा कि क्या वो नियमित रूप से ट्रैक्टर चलाती हैं. इसके जवाब में वो मजाकिया अंदाज में कहती हैं- नहीं, मैं बस ऑटो स्टीयरिंग का इस्तेमाल करती हूं. 

निकी ने यह भी खुलासा किया कि उनके ग्लैमरस आउटफिट्स के बारे में भी उनसे लगातार सवाल किए जाते हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा- मेरी स्किन टैन हो गई है इसलिए क्रॉप टॉप पहनती हूं. वीडियो रिकॉर्ड करते वक्त अपने पहनावे को चेंज कर देती हूं. 

Advertisement

टिकटॉक पर निकी के 1.6 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उन्हें ढाई लाख के करीब लोग फॉलो करते हैं. यहां फैंस उनके अंदाज के कायल हैं. अपने अकाउंट पर वो ग्लैमरस फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. 

निकी का कहना है कि उन्होंने करियर बनाने के लिए अपना देश भी छोड़ दिया था. जब भी घर की याद आती है तो वह वेस्टर्न म्यूजिक सुनती हैं. फिलहाल, उनकी कहानी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement