
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि लड़की सड़क पर पटाखे फोड़ रही है. इसी दौरान एक बड़ी घटना हो जाती है. वो रॉकेट जलाती है. जो जलने के बाद सीधा पुलिस की गाड़ी के भीतर गिर जाता है. लड़की के साथ वीडियो में एक शख्स भी दिखाई दे रहा है. इससे दोनों ही हैरान रह जाते हैं. वीडियो के शुरुआत में आप देख सकते हैं कि एक लड़की सड़क पर बैठी हुई है.
उसके सामने एक शख्स खड़ा है. वो एक केन के ऊपर रॉकेट लगाती है. इसके बाद उसमें आग लगाने लगती है. उसी वक्त सामने से पुलिस की गाड़ी गुजर रही होती है. उसकी खिड़की खुली हुई थी. जिससे रॉकेट अंदर चला जाता है. 12 सेकंड के इस वीडियो के आखिर में जब पुलिस की गाड़ी में जलता हुआ रॉकेट जाता है, तो लड़की चीखने लगती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर @lnsanereality नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो को अभी तक 64 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. इसे 700 से अधिक लोगों ने लाइक किया है. वीडियो को 20 नवंबर को शेयर किया गया था. तब से लगातार इस पर व्यूज बढ़ रहे हैं. लोग वीडियो को खूब रीट्वीट कर रहे हैं. साथ ही इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'बढ़िया टाइमिंग. जेल में रहने का आनंद लें.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पुलिस गलत थी. उन्होंने वहां गाड़ी क्यों रोकी.' वीडियो पर बहुत से लोग मीम्स भी शेयर कर रहे हैं. हालांकि वीडियो कहां का है और कब का है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.