Advertisement

जहां लाखों खर्चकर घूमने जाते हैं लोग, लड़की ने फ्री में किया पूरा ट्रिप!

इस लड़की का दावा है कि पुरुष उसका खर्च उठाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं क्योंकि वह बेहद खूबसूरत है. उसे लास वेगास में छुट्टियां मनाने के लिए भी कुछ ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ा. इस दौरान उसके केवल 30 पाउंड ही खर्च हुए. डिनर से लेकर फ्लाइट तक का खर्च किसी और ने उठाया है.

लड़की ने फ्री चीजें मिलने का किया दावा (तस्वीर- सोशल मीडिया) लड़की ने फ्री चीजें मिलने का किया दावा (तस्वीर- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

खुद को बेहद खूबसूरत समझने वाली एक लड़की ने दावा किया है कि उसे जिंदगी में बहुत सारी चीजें फ्री मिल जाती हैं. उसने इसके पीछे का कारण भी बताया है. लड़की का कहना है कि उसने लास वेगास जैसी महंगी जगह पर छुट्टियां मनाई हैं और इसके लिए उसे केवल 30 पाउंड खर्च करने पड़े. इस लड़की का नाम किंबर्ली बेलट्रन है. किंबर्ली का दावा है कि पुरुष उसका खर्च उठाने के लिए तैयार रहते हैं. उसका कहना है कि उसे सब फ्री में इसलिए मिल जाता है क्योंकि वह बेहद खूबसूरत है, उसके लुक्स अच्छे हैं और लोग उसकी उपस्थिति में मौजूद रहना पसंद करते हैं.

Advertisement

किंबर्ली का कहना है कि उसे देखकर लोगों को लगता है कि वह वाकई में अपनी जिंदगी खुलकर जी रही है. इसी वजह से उसका काफी पैसा बच जाता है. किंबर्ली की उम्र करीब 20 साल है. उसे छुट्टियों पर जाने के लिए बैंक से पैसे निकालने तक की जरूरत नहीं पड़ी. पार्टी से लेकर डिनर और फ्लाइट तक का खर्च किसी और ने उठाया है. जबकि खुद से पैसे देने पर कई लाख रुपये का बिल आ जाता. टिकटॉक पर वायरल एक वीडियो में उसने बताया कि उसे लास वेगास में छुट्टियां मनाने के लिए कितने पैसे खर्च करने पड़े. उसने लाफिंग इमोजी के साथ वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मैंने एक खूबसूरत लड़की होने के नाते वेगास में कितना खर्च किया है.'

किस चीज में खर्च किए 30 पाउंड?

किंबर्ली ने बताया कि उसे बॉल प्लेयर्स ने पार्टी के लिए आमंत्रित किया था. फिर इन्हीं लोगों ने क्रिस ब्राउन के कॉन्सर्ट में अपने प्राइवेट टेबल पर बैठने के लिए उसे बुलाया, जिसकी कीमत 45 हजार डॉलर है. हालांकि किंबर्ली को इसके लिए कुछ नहीं देना पड़ा. अगले दिन सुबह उसे केवल अपने खुद के 30 पाउंड खर्च करने पड़े. उसने 24 पाउंड का ब्रेकफास्ट और फिर 08 पाउंड का सूप खरीदा था. रात के वक्त कैसीनो जाने के लिए एक शख्स ने उसकी कैब के पैसे दिए. इसके बाद वो बार के बाहर खड़ी हो गई. तभी एक शख्स ने उसे कॉकटेल के लिए आमंत्रित किया और खुद ही सारे पैसे दिए. 

Advertisement

किंबर्ली का कहना है कि इन सबके बाद एक एमएमए फाइटर ने उसे महंगे रेस्त्रा में डिनर के लिए बुलाया था. इसी शख्स के साथ वो हुक्का पीने गई. इस शख्स ने अपनी 'उदारता' दिखाने के लिए लास वेगास से वापस घर जाने के लिए किंबर्ली की फ्लाइट का खर्च भी उठाया.

सोशल मीडिया पर लोग किंबर्ली की कहानी सुनकर खूब कमेंट कर रहे हैं. उसने लगभग फ्री में छुट्टियां मना ली. एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'असल में लोगों का कहना है कि वेगास महंगा है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मेरी ट्रिप में मेरे 126 डॉलर खर्च हुए थे.' हालांकि, एक तीसरे ऑनलाइन यूजर ने कहा, 'मैं बीते महीने गया था और जितने पैसे लेकर गया, उससे ज्यादा लेकर वापस लौटा हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement