Advertisement

कभी एयरफोर्स में काम कर देश की सेवा करती थी लड़की, अब बनी बारटेंडर, शेयर की तस्वीर

ये लड़की एक बारटेंडर के तौर पर काम करती है. उसका कहना है कि उसने देश की सेवा की है. वो सेना में रही है. और वो एक बारटेंडर के तौर पर काम करती है.

बारटेंडर का काम करती है लड़की (तस्वीर- सोशल मीडिया) बारटेंडर का काम करती है लड़की (तस्वीर- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

इस लड़की का दावा है कि इसने एयर फोर्स में काम करके देश की सेवा की है और अब वो बिकिनी में बीयर सर्व करने का काम करती है. 23 साल की इस लड़की का कहना है कि वो अपनी नौकरी से काफी खुश है. अब वो बिकिनी बारटेंडर के तौर पर जानी जाती है. इस लड़की का नाम चेयेन लॉन्ग है. उनका कहना है कि ग्राहकों को जब पता चलता है कि वो देश की सेवा कर चुकी हैं, तो उन्हें अच्छी खासी टिप मिल जाती है.

Advertisement

चेयेन का कहना है कि आमतौर पर ग्राहकों को ऐसा लगता है कि उन्हें सेना से निकाला गया है या उन्होंने कुछ महीने ही सेवा की और निकाल दिया गया. जो कि सच नहीं है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उनका कहना है, 'मैं 4 साल तक एयर फोर्स में एक्टिव ड्यूटी की है. कॉन्ट्रेक्ट पूरा होने तक कभी परेशानी में नहीं पड़ी. मैं एक अच्छी लड़की हूं.'

अपनी नौकरियों की तुलना की

चेयेन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए अपनी दोनों नौकरियों की तुलना की. एक जिसे सम्मान की नजर से देखा जाता है और दूसरी को नहीं. उन्होंने क्लिप के टेक्स्ट में लिखा है, 'मेरी सुबह 6 से शाम 5 बजे की यूनिफॉर्म बनाम मेरी शाम 6 बजे से रात के 12 बजे तक की यूनिफॉर्म.'

Advertisement

चेयेन लॉन्ग के टिकटॉक पर 10,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं. उनका दावा है कि उन्होंने मार्च में अपना मिलिट्री का कॉन्ट्रैक्ट पूरा किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि वह एक्टिव ड्यूटी पर थीं. तब उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले पैसे बचाने की योजना बनाई. 

उनका कहना है कि वह अब पैसा बचा रही हैं. अपने स्ट्रेस का इलाज करना रही है. एक्टिंग में करियर शुरू करने के लिए ऑडिशन दे रही हैं. चेयेन का कहना है कि चूंकि वो सेना में काम कर चुकी हैं इसलिए उन्हें लोग ज्यादा सम्मान देते हैं. इसकी वजह से उन्हें खूब अटेंशन भी मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement