Advertisement

'मैं लड़की के शरीर में लड़का हूं', जेंडर चेंज कराएगी लड़की, बताया कैसा था घर वालों का रिएक्शन

इस लड़की ने बताया कि इसने जब अपने माता पिता को अपने फैसले के बारे में बताया तो उन्होंने उसका पूरा साथ दिया. वो खुद काफी इमोशनल हो गई थी. अब उसका ट्रीटमेंट शुरू हो रहा है.

जेंडर चेंज कराए लड़की (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) जेंडर चेंज कराए लड़की (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

एक इंटरनेट स्टार कुछ साल पहले वायरल हुई थी. उसका अपनी मां की कार चलाते एक वीडियो 2014 में खूब देखा गया. लोगों को काफी पसंद आया था. वीडियो में दिखने वाली यही लड़की अब खुद को लड़का बता रही है. उसने कहा कि जल्द ही उसका जेंडर चेंज कराने का ट्रीटमेंट शुरू हो रहा है. उसने साथ निभाने के लिए अपने दोस्तों और माता पिता को शुक्रिया कहा है. उसका नाम ट्रिस्टान सिमंड्स है. अब उसने अपना नाम ट्रिस्टन बताया है. वो लड़कों जैसे कपड़े पहनने लगी है. 

Advertisement

इंग्लैंड के हडर्सफील्ड में रहने वाली ट्रिस्टन ने अपने फॉलोअर्स को जिंदगी के इस बहुत बड़े बदलाव के बारे में बताया. यूट्यूब पर शेयर एक वीडियो में उसने कहा कि उसने सबसे पहले अपने माता पिता को एक चिट्ठी के जरिए साल 2021 में अपने फैसले के बारे में बताया था. उन्होंने इस फैसले का पूरी तरह समर्थन किया. अब वो अपने शरीर में मेल हार्मोन्स इंजेक्ट करवाएगी. अपनी इस यात्रा को शुरू करने से पहले उसने अपने फैंस को इसकी जानकारी दी. 

ट्रींटमेंट को लेकर जताई खुशी

उसने बताया कि पहले वो अपने एग्स को फ्रीज कराने का सोच रही थी लेकिन ये प्रक्रिया काफी महंगी है. इसलिए हो सकता है कि उसका भविष्य में कोई बायोलॉजिकल बच्चा न हो. उसने कहा कि वो खुश रहने के लिए अपनी आगे की यात्रा के लिए काफी उत्साहित है. डॉक्टर को अगर ब्लड टेस्ट में सब ठीक लगा तो वो जल्द ही ट्रीटमेंट शुरू कर देंगे. उसने कहा कि उसे एक ट्रांस पुरुष के तौर पर सामने आने में गर्व महसूस हो रहा है.

Advertisement

पूरा साथ दे रहा परिवार 

उसने यूट्यूब पर दो साल पहले पोस्ट किए अपने वीडियो में बताया था, 'मेरे कुछ दोस्तों और परिवार के कुछ लोगों को इस बारे में नहीं पता है. मैं आज ट्रांस के तौर पर सामने आया हूं. मैंने अपने माता पिता को करीब चार हफ्ते पहले एक चिट्ठी लिखी थी. कुछ दिन बाद, मेरी उनसे इस बारे में मैसेज पर बात हुई. मैं बहुत इमोशनल हो गया क्योंकि मुझे काफी राहत मिली. मैंने अपने माता पिता को बताया कि मैं असल में क्या हूं. मैं लड़की के शरीर में वास्तव में एक लड़का हूं. उन्होंने इस मामले में काफी समर्थन दिया है. उन्होंने मेरे फैसले में मेरा साथ दिया, हर उस चीज में जिससे मैं आगे गुजरूंगा.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement