Advertisement

लड़की ने इंस्टाग्राम पर हमशक्ल ढूंढा, मिलने को बुलाया और कर दिया मर्डर

परिवार को अपनी मौत दिखाने के लिए एक लड़की ने हमशक्‍ल की हत्‍या कर दी. उसने इस वारदात को अंजाम देने के लिए अपनी तरह ही दिखने वाली कई लड़कियों की तलाश की थी. कुछ खोजबीन के बाद एक लड़की को मिलने के लिए बुलाया और फिर बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसे मार डाला.

ब्‍यूटी ब्‍लॉगर 'खदीदजा ओ' (बाएं) की 'शराबन के' ने हत्‍या कर दी (Credit: Social Media) ब्‍यूटी ब्‍लॉगर 'खदीदजा ओ' (बाएं) की 'शराबन के' ने हत्‍या कर दी (Credit: Social Media)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 02 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

एक लड़की ने खुद की मौत दिखाने के लिए एक हमशक्‍ल लड़की की हत्‍या कर दी. आरोपी लड़की ने हमशक्‍ल की तलाश इंस्‍टाग्राम पर की थी. आरोपी लड़की ने 50 बार धारधार हथियार से पीड़ित लड़की पर हमला किया. हैरानी की बात यह रही कि इस जघन्‍य अपराध में आरोपी लड़की का बॉयफ्रेंड भी शामिल था.

दरअसल, आरोपी लड़की का अपने परिवार से कुछ बातों पर झगड़ा चल रहा था. इसी कारण उसने अपनी मौत दिखाने के लिए 'खदीदजा ओ' नाम की महिला का मर्डर कर दिया. वह चाहती थी कि उसका परिवार यह समझे कि वह मर गई है. 

Advertisement

23 साल की शराबन के (Sharaban K) पर आरोप है कि उन्‍होंने हमउम्र ब्‍यूटी ब्‍लॉगर खदीदजा ओ (Khadidja O) की जर्मनी के इंगोस्‍डाट (Ingolstadt) में पिछले साल हत्‍या कर दी थी. 

जांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि खदीदजा को 50 से ज्‍यादा बार धारधार हथियार से गोदकर मारा गया. उनकी लाश शराबन की मर्सिडीज कार की पिछली सीट पर बरामद हुई. इस वारदात में शराबन का बॉयफ्रेंड 'शेकीर के' भी शामिल था. दोनों ने मर्डर के बाद मृतका शराबन के चेहरे को भी बिगाड़ दिया.

दोनों ही लोग हत्‍या करने के बाद छिप गए थे. जब पुलिस को कार के अंदर से खदीदजा की लाश मिली तो इस मामले में शराबन के परिजनों से भी पुलिस पूछताछ की गई. हालांकि, अटॉप्‍सी रिपोर्ट में सामने आया कि असल में मरने वाली खदीदजा थी. 

Advertisement

इस मामले में पिछले सप्‍ताह ही पुलिस ने शराबन को खदीदजा के मर्डर के मामले में आरोपी माना. वहीं, कोर्ट में प्रासिक्‍यूटर्स ने कहा कि शराबन ने खदीदजा को इंस्‍टाग्राम पर काफी खोजबीन के बाद तलाश किया था. शराबन चाहती थी कि कोई ऐसी लड़की मिले जो उनकी तरह हूबहू दिखती हो. अटॉर्नी जनरल वेरोनिका ग्रिजर ने स्‍थानीय अखबर Bild को बताया कि शराबन ने कई ऐसी लड़कियों से संपर्क किया था, जो उनकी तरह दिखती हों. 


कॉस्‍मेटिक की बात पर शुरू हुई चैट...
जांच में सामने आया है कि शराबन ने इंस्‍टाग्राम पर ब्‍यूटी ब्‍लॉगर खदीदजा को मैसेज भेजकर उनसे कॉस्‍मेटिक्‍स को लेकर पूछताछ की थी. इसी दौरान शराबन ने खदीदजा को मिलने के लिए बुलाया. जिस दिन खदीदजा का मर्डर हुआ, उस दिन शराबन ने अपने मां-बाप के सामने भी झूठी कहानी गढ़ दी. शराबन ने कहा था कि वह अपने पूर्व पति से मिलने जा रही है, लेकिन असल में वह बॉयफ्रेंड से मिली. फिर कार में खदीदजा को बैठाकर जंगल में ले गई और हत्या कर दी. इसके बाद शराबन ने जानबूझकर कार उस जगह पार्क की, जहां से लाश आसानी से तलाशी जा सके. 

सोशल मीडिया से खुल गई पोल
पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो यह बात तो स्‍पष्‍ट हो गई कि मरने वाली लड़की शराबन नहीं है. इसके बाद उन्‍होंने शराबन के सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की. इसी जांच-पड़ताल में सामने आया कि वह कई ऐसी लड़कियों से संपर्क में थी, जो दिखने में उसकी तरह थीं. 

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने शराबन को गिरफ्तार कर लिया. शराबन के बॉयफ्रेंड पर भी हत्‍या में शामिल होने का आरोप लगा है. 

वारदात में प्रयुक्‍त हथियार की तलाश
इस मामले में पुलिस प्रवक्‍ता आंद्रेस ऐशल ने कहा कि मर्डर में प्रयुक्‍त हुए हथियार की अब भी तलाश की जा रही है. उन्‍होंने कहा कि इस मामले में जांच से जुड़े लोगों ने अपनी कुशलता दिखाई, यही कारण है कि आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement