Advertisement

जब Delhi Metro में डांस करने लगी लड़की, देखें VIRAL VIDEO

दिल्‍ली मेट्रो में लड़की के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर 20 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिले हैं, वहीं 50 हजार के करीब लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो चंद सेकंड का है, लेकिन काफी यूजर्स ने इस पर कमेन्ट किया है. कई लोगों ने लड़की के कॉन्फिडेंस की तारीफ की है.

जब दिल्‍ली मेट्रो के अंदर डांस करने लगी लड़की (Credit: thinlay.bhutia /Instagram) जब दिल्‍ली मेट्रो के अंदर डांस करने लगी लड़की (Credit: thinlay.bhutia /Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

दिल्‍ली मेट्रो के अंदर डांस करते हुए एक लड़की का वीडियो वायरल वायरल हो रहा है. इंस्‍टाग्राम पर इस चंद सेकंड के वीडियो को thinlay.bhutia नाम की यूजर ने शेयर किया था. वीडियो का कैप्‍शन था- 'कॉन्फिडेंस हो तो ऐसा'.

इस वायरल वीडियो को लाखों व्‍यूज मिल चुके हैं. इससे पहले भी दिल्‍ली मेट्रो के अंदर डांस करते हुए कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.

Advertisement

वीडियो में दिख रहा है कि एक अन्‍य लड़की डांस करने वाली लड़की का वीडियो रिकॉर्ड कर रही है. चंद सेकंड के इस वीडियो को 50 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं, वहीं वीडियो को 20 लाख से अधिक व्‍यूज मिल चुके हैं. thinlay.bhutia ने वीडियो कैप्शन लिखा- 'दिल्‍ली मेट्रो लाइफ'. 

वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही लड़की दिल्‍ली मेट्रो के अंदर अचानक डांस करना शुरू करती है, आसपास बैठे लोग उसे देखने लगते हैं. वीडियो पर हजारों इंस्‍टाग्राम यूजर्स कमेंट कर चुके हैं.

एक शख्‍स ने कमेंट करते हुए लिखा- मुझे भी ऐसा ही कॉन्‍फिडेंस चाहिए. एक यूजर ने लिखा, 'मैं भी थी मेट्रो में, मैंने भी देखा था.' एक तीसरे शख्‍स ने लिखा कि वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए भी साहस होना चाहिए. चौथी यूजर ने लिखा- 'आपका सही है, लाइव रील देखने को मिल गई.' कई यूजर ऐसे भी थे, जिन्‍होंने इस लड़की को ट्रोल भी किया. 

Advertisement

इससे पहले भी दिल्‍ली मेट्रो के अंदर डांस करते हुए कई वीडियो वायरल हुए हैं. कुछ दिनों पहले कशिका बस्‍सी नाम की इंस्‍टाग्राम यूजर दिल्‍ली मेट्रो के अंदर डांस करती हुई नजर आई थीं. तब उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर ट्रेंडिंग सॉन्‍ग 'मनी डोन्‍ट जिगल जिगल' (Money dont jiggle jiggle) पर डांस किया था. हाल में एक नन्‍हीं बच्‍ची भी मेट्रो के अंदर डांस करती दिखी थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement