Advertisement

लड़की के गले में अटक गया हॉट डॉग, दम घुटने से हो गई मौत!

हॉट-डॉग (Hot Dog) खाते समय लड़की के गले में खाना फंस गया. गला चोक होने के तुरंत बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, मगर डॉक्टरों की तमाम कोशिश के बाद भी उसकी जान नहीं बच सकी.

हॉट डॉग (सांकेतिक फोटो- Getty) हॉट डॉग (सांकेतिक फोटो- Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST
  • लड़की के गले में फंस गया हॉट डॉग
  • दम घुटने से हुई बेहोश
  • अस्पताल में हो गई मौत

अमेरिका में एक 20 वर्षीय लड़की ने हॉट डॉग (Hot Dog) खाने की प्रतियोगिता में भाग लिया. लेकिन इसी दौरान गले में हॉट डॉग फंसने की वजह से उसका गला चोक हो गया. कुछ देर बाद लड़की की मौत (Death) हो गई. ये प्रतियोगिता यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित की गई थी. लड़की उसी यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट थी. 

रिपोर्ट के मुताबिक, इस 20 वर्षीय लड़की का नाम मैडलिन (Madelyn 'Madie' Nicpon) है, जो टफ्ट्स यूनिवर्सिटी (The Tufts University) में पढ़ती थी. पिछले हफ्ते यूनिवर्सिटी कैंपस में हॉट-डॉग ईटिंग कॉम्पिटिशन (Hot-Dog Eating Competition) का आयोजन किया गया. जिसमें मैडलिन भी शामिल थी. 

Advertisement

लेकिन हॉट-डॉग खाते समय उसके गले में खाना फंस गया. गला चोक होने के तुरंत बाद मैडलिन को बोस्टन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, मगर डॉक्टरों की तमाम कोशिश के बाद भी उसकी जान नहीं बच सकी. हादसे के अगले ही दिन उसने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया.

अचानक घुटन महसूस हुई 

जर्नल न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हॉट-डॉग खाते समय अचानक उसे घुटन महसूस हुई और फिर वह बेहोश हो गई. उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन अगले दिन उसकी मौत हो गई. 

बताया जा रहा है कि मैडलिन यूनिवर्सिटी में काफी मशहूर थी. वह एक बेहतरीन एथलीट थी. यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा- "न्यूयॉर्क की मूल निवासी, मैडलिन बायोसाइकोलॉजी की स्टूडेंट थी. वह लैक्रोस टीम की सदस्य और हमारे संस्थान की एक सक्रिय सदस्य थी. मृतक के परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं." 

Advertisement

वहीं मैडलिन के दोस्तों ने उसके परिजनों के लिए एक फंडरेज़िंग कैंपेन शुरू किया है. फंड इकट्ठा करने के बाद उसे मैडलिन के परिवार को सौंपा जाएगा. यूनिवर्सिटी कैंपस और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर मृतका को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement