Advertisement

VIDEO: एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसा रही थीं लड़कियां, पुलिस वाले ने आकर किया कुछ ऐसा

हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीच सड़क पर कुछ लड़कियां आपस में बुरी तरह से लात घूंसों से लड़ रही हैं. इस वीडियो में ट्विस्ट तब आता है जब एक पुलिस वाला वहां से गुजरता है. वहां पुलिस वाला कुछ ऐसा करता है कि लड़कियों की एक सेकंड में हालत खराब हो जाती है.

सड़क पर लड़ती लड़कियों का वीडियो वायरल सड़क पर लड़ती लड़कियों का वीडियो वायरल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

सोशल मीडिया पर रोजाना नए- नए वीडियो वायरल होते रहते हैं जो कभी हैरान कर देते हैं, कभी डरा देते हैं तो कभी हंसा देते हैं. हाल में इसी तरह का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ लड़कियां बीच सड़क पर भयंकर तरीके से लड़ रही हैं. ये लड़कियां एक दूसरे के बाल और कपड़े नोच रही हैं. वे एक दूसरे को लात घूसों से मार रही हैं. एक बार में देखने पर लगता है कि मानो ये सभी एक दूसरे की जान ही ले लेंगी. 

Advertisement

पुलिस वाला आया और झगड़ती लड़कियों पर...

लेकिन वीडियो यहां खत्म नहीं होता. अजीब बात तो आगे देखने को मिलती है. वीडियो में अचानक लड़ती हुई लड़कियों के पास एक पुलिस वाला आता है. न तो वह उन्हें अलग करता है और न ही उन्हें गिरफ्तार करता है. बल्कि वह तो उनपर पेपर स्प्रे छिड़क देता है. आस पास लोग ये सब देखकर हैरान रह जाते हैं.

खांसती हुई बिखर जाती हैं 

ऐसी में घबराकर लड़कियां एक दूसरे के बाल छोड़कर खांसती हुई बिखर जाती हैं. इसके बाद दिखता है कि आगे कुछ लड़कियां फिर आपस में भिड़ गई हैं और लात- घूसों से एक दूसरे को पीट रही हैं. इतने में वह पुलिस वाला फिर वहां पहुंचता है और उनपर पेपर स्प्रे छिड़ककर आगे बढ़ जाता है. हालांकि ये वीडियो कहां का है ये मालूम नहीं पड़ सका है लेकिन वीडियो में कमेंट में कुछ लोगों ने इसे मिसौरी के कंसास शहर का बताया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे

काफी विवादित होने के बावजूद  सोशल मीडिया पर कई लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. कई लोग इस पुलिस वाले की तारीफ कर रहे हैं तो कई लोग लड़कियों की इस लड़ाई के मजे ले रहे हैं. वीडियो में भीड़भाड़ वाली सड़क है लेकिन लड़कियों की लड़ाई रोकने की कोशिश करता कोई नहीं दिख रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement