Advertisement

उबासी लेते वक्त हादसा! मुंह ऐसा खुला फिर नहीं हुआ बंद, डॉक्टर ने बताया क्यों- VIDEO

जेना ने खुद को मिले इस दर्दनाक अनुभव को कैमरा में कैद कर लिया. उन्होंने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है. उन्होंने कहा, 'मैं विश्वास नहीं कर सकती कि ऐसा हुआ है.'

उबासी लेने के बाद मुंह बंद नहीं कर पा रही थी लड़की (तस्वीर- Instagram/jenna.sinatra) उबासी लेने के बाद मुंह बंद नहीं कर पा रही थी लड़की (तस्वीर- Instagram/jenna.sinatra)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

एक लड़की के साथ ऐसी घटना हो गई, जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा हो. उसने उबासी लेने के लिए अपना मुंह खोला था, जो फिर बंद ही नहीं हुआ. उसे अस्पताल तक आना पड़ गया. यहां डॉक्टर ने उसकी जांच की. ये लड़की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जेना सिनातरा है. वो 21 साल की हैं. जेना ने खुद को मिले इस दर्दनाक अनुभव को कैमरा में कैद कर लिया. उन्होंने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है. उन्होंने कहा, 'मैं विश्वास नहीं कर सकती कि ऐसा हुआ है.'

Advertisement

एक अन्य वीडियो में, मिशिगन के एक प्लास्टिक सर्जन डॉ एंथनी यून ने जेना के जबड़े में उत्पन्न हुई इस स्थिति को 'ओपन लॉक' बताया है. जिसमें जबड़ा वाकई में खुलने के बाद बंद नहीं हो पाता. अपनी इस हालत के बारे में बताते हुए जेना अस्पताल आईं. यहां डॉक्टर ने उनका एक्स-रे कर जबड़े को फिर से ठीक किया. डॉक्टर ने कहा, 'हम आपकी मांसपेशियों को थोड़ा आराम देने जा रहे हैं और फिर इसे पहले जैसा करने की कोशिश करेंगे.'

उन्होंने बताया कि उबासी लेते समय जेना ने इतनी जल्दी दिखाई कि उनका जबड़ा अपनी जगह से हट गया और जैसी स्थिति में वो था यानी खुला हुआ, उसी में रह गया.

अपनी हालत पर जेना ने अपडेट भी दिया. उन्होंने एक अन्य वीडियो पोस्ट कर उसके कैप्शन में लिखा, 'ढेर सारी दवाओं के बाद चार डॉक्टरों ने मेरे जबड़े को वापस ठीक कर दिया.'

Advertisement

वीडियो में उन्हें अपने चेहरे पर बैंडेज बांधे हुए देखा जा सकता है. जेना की स्थिति के बारे में बताते हुए डॉक्टर एंथनी यून ने कहा, 'यह बहुत दुर्लभ है, लेकिन जब ऐसा होता है तो अक्सर उबासी के वक्त होता है. इसका एक मुख्य कारण जबड़े का अपनी जगह से हट जाना है. यानी जब आपको टीएमजे (टेम्पोरोमैंडिबुलर जॉइंट) होता है. ये समस्या आमतौर पर इलाज के बाद ठीक हो जाती है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement