Advertisement

13 साल की लड़की की किडनी, लीवर से तीन लोगों को मिली जिंदगी

मधुस्मिता की किडनी अभिषेक मिश्रा और मिथुन दलाल को लगाई गईं जबकि लीवर संजीत बाला को प्रतिरोपित किया गया.

फोटो साभार- Pinterest फोटो साभार- Pinterest
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

एक 13 साल की लड़की ने मौत के बाद तीन लोगों को नई जिंदगी दे दी. माता-पिता ने लड़की की मौत के बाद उसके अंगों को डोनेट करने का फैसला किया था.

दिमागी तौर पर मृत घोषित की जा चुकी लड़की का लीवर और किडनी कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में तीन अन्य मरीजों में प्रतिरोपित किए गए.

भाषा को एक चिकित्सक ने बताया कि सोमवार को 13 वर्षीय मधुस्मिता बायेन के अंग 170 किमी की दूरी तय कर दो घंटे में वर्द्धमान पश्चिम जिले से कोलकाता सड़क मार्ग से लाए गए. इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था.

Advertisement

मधुस्मिता की किडनी अभिषेक मिश्रा और मिथुन दलाल को लगाई गईं, जबकि लीवर संजीत बाला को प्रतिरोपित किया गया. बांकुरा जिले के मेजिया की रहने वाली मधुस्मिता कुछ दिन पहले कोमा में चली गई थी. शनिवार को उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया था. उसके कॉर्निया आई बैंक में रखे गये हैं.

माता-पिता ने कहा कि उन्होंने बेटी के अंगदान का फैसला इसलिए लिया ताकि दूसरों को जीवन मिल सके और उनकी बेटी इस रूप में जीवित रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement