Advertisement

मॉडलिंग छोड़ ट्रक ड्राइवर बन गई लड़की, कभी रही थी ब्यूटी क्वीन! PHOTOS

लड़की ने कहा कि मैं एक 'रियल गर्ल' हूं. कोई दिखावा नहीं करती. हालांकि, फिर भी कुछ लोग ट्रोल करते हैं. कहते हैं कि ट्रक ड्राइवर का पेशा मेरे लिए नहीं है. लेकिन मैं उनको भाव नहीं देती, इग्नोर कर देती हूं. 

ट्रक ड्राइविंग करती है लड़की (Pic: Milly Everatt) ट्रक ड्राइविंग करती है लड़की (Pic: Milly Everatt)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

23 साल की एक लड़की जिसने कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लिया, आज ड्राइविंग का काम कर रही है. मॉडलिंग का करियर छोड़ उसने ट्रक ड्राइवर बनना पसंद किया. लड़की का कहना है कि उसे HGV (वजनदार गाड़ियां, जैसे- ट्रक, लॉरी) चलाने का शौक है. दिखने में दुबली-पतली ये लड़की 44 टन वजनी लॉरी को भी आसानी से ड्राइव कर लेती है. सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

Advertisement

द सन के मुताबिक, लड़की का नाम मिली एवरेट (Milly Everatt) है. वह ब्रिटेन के लिंकनशायर की रहने वाली हैं. कुछ स्थानीय ब्यूटी कॉन्टेस्ट (Beauty Pageant) जीतने के साथ-साथ मिली 2018 मिस इंग्लैंड की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं. वो देखने में बेहद खूबसूरत हैं. बावजूद इसके मॉडलिंग जैसा ग्लैमरस करियर चुनने के बजाय उन्होंने लॉरी ड्राइवर बनना पसंद किया. 

ट्रक और लॉरी चलाती हैं मिली (Pic: Milly Everatt)

इसके पीछे की वजह बताते हुए मिली कहती हैं कि आम धारणा है कि बड़ी गाड़ियां (HGV) सिर्फ पुरुष ही चला सकते हैं. मैं इसे तोड़ना चाहती हूं. लोगों को पता चले कि महिलाएं भी ये काम बेहतरीन तरीके से कर सकती हैं. ब्रिटेन में इस वक्त सिर्फ 2% महिलाएं ही ऐसी हैं, जो HGV गाड़ियां चलाती हैं. 

कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में लिया भाग

इसलिए मिली ने पिछले साल हैवी व्हीकल ड्राइविंग स्कूल में एडमिशन लिया. इस वक्त वो हैवी व्हीकल चलाने (HGV licence) की ट्रेनिंग ले रही हैं. ट्रेनिंग के दौरान ही वो ट्रक, लॉरी आदि वाहन चलाने लगी हैं. उन्हें उम्मीद है कि वे जल्दी ही रोड पर भी इन्हें दौड़ा सकेंगी. 

Advertisement
मिली एवरेट (Milly Everatt)

सामान्य परिवार से आने वाली मिली मॉडलिंग कर चुकी हैं. लेकिन उनकी दिलचस्पी कृषि कार्यों और ड्राइविंग में ज्यादा है. मिली का कहना है कि उन्हें लॉरी या ट्रक चलाने की प्रेरणा कोरोना संकट के दौरान मिली. क्योंकि उस वक्त ब्रिटेन में ट्रक डाइवर्स की कमी आ गई थी. 

परिवार को है गर्व 

मिली कहती हैं कि मेरे काम से पैरेंट्स बहुत खुश हैं. वो किसान हैं और उन्हें मुझ पर गर्व है. बकौल मिली- मैं एक 'रियल गर्ल' हूं. कोई दिखावा नहीं करती. हालांकि, फिर भी कुछ लोग ट्रोल करते हैं. कहते हैं कि ट्रक ड्राइवर का पेशा मेरे लिए नहीं है. लेकिन मैं उनको भाव नहीं देती, इग्नोर कर देती हूं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement