Advertisement

10 साल की उम्र में किडनैप हुई, 8 साल तक सीक्रेट बेसमेंट में कैद रही लड़की, इस दौरान क्या क्या हुआ?

ये लड़की इस अंधेरी दुनिया से 26 अगस्त, 2006 में बच निकलने में कामियाब रही. नताशा पेशे से एक लेखिका हैं. वो एक टॉक शो होस्ट कर चुकी हैं. अब उन्होंने अपनी आपबीती बताई है.

आठ साल तक कैद रही लड़की (तस्वीर- AFP/Pexels) आठ साल तक कैद रही लड़की (तस्वीर- AFP/Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

एक महिला सीक्रेट बेसमेंट में 8 साल तक कैद रही. उसे सड़क से ही किसी ने किडनैप कर लिया था. महिला का नाम नताशा कम्पुश है. वो ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं. उस वक्त वो केवल 10 साल की थीं, जब मार्च 1998 में उन्हें वोल्फगैंग प्रिक्लोपिल नामक शख्स ने किडनैप किया था. वो इस अंधेरी दुनिया से 26 अगस्त, 2006 में बच निकलने में कामियाब रहीं. नताशा पेशे से एक लेखिका हैं. वो एक टॉक शो होस्ट कर चुकी हैं. उस कैद के दौरान उनके साथ क्या क्या हुआ, इस बारे में उन्होंने बताया है.

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, नताशा ने अपनी आपबीती एक किताब में बताई है, जिसका नाम 3096 डेज है. इस पर साल 2013 में एक फिल्म भी बनी थी. उन्होंने बताया कि उनके किडनैपर के पास फिल्मों का अच्छा खासा कलेक्शन था. वो नताशा के वीडियो बनाया करता था.  जो एक डिटेक्टिव के हाथ भी लग गए थे. इसी डिटेक्विव ने भी नताशा पर एक किताब लिखी थी. इनमें से एक में देखा गया कि किडनैप करने के कुछ दिन बाद ही नताशा से नाश्ते का टेबल लगाने को कहा गया. इस दौरान प्रिक्लोपिल उन्हें अपमानित करता है. वो चिल्लाते हुए कहता है कि सभी प्लेट्स को सही क्रम में लगाओ. 

यह भी पढ़ें- AI का कमाल! 18 साल में पहली बार बोली लकवाग्रस्त महिला, देखें VIDEO

क्या था किडनैप करने का कारण?

Advertisement

वो बोलता है, 'इन्हें साफ करो. अंडों को मत भूल जाना. अपनी ऊंगलियों से ही अपनी नाख पोंछो.' इसके कुछ साल बाद जब नताशा 17 साल की हुईं तो एक गेम खेल रही थीं. वो कमरे में नग्न घूम रही थीं. डिटेक्टिव ने इस बारे में भी बताया है. अन्य वीडियो में अधिकतर समय वो बिना कपड़ों के ही दिखाई दीं. जांचकर्ताओं ने बताया कि प्रिक्लोपिल ने नताशा को ग्रूम करने और अपने प्यार में डालने के लिए किडनैप किया था.

नताशा कम्पुश को वोल्फगैंग प्रिक्लोपिल ने किया था किडनैप (तस्वीर- EPA,  AFP, Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के वियना में जब वो अपने स्कूल जा रही थीं, तब उन्हें किडनैप किया गया था. उन्हें पास में ही स्थित एक बेसमेंट ले जाया गया. साल 2006 में जब वो इस बेसमेंट से भागने में सफल हुईं, तब प्रिक्लोपिल का सिर कटा हुआ मिला. ऐसा माना गया कि उसने आत्महत्या की है. जांचकर्ताओं ने यह भी कहा कि हो सकता है कि उसकी हत्या हुई हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement