Advertisement

अपनी मर्जी से 'मौत का इंजेक्शन' लगवा दुनिया छोड़ रहीं दादी, पोती संग बनाया आखिरी VIDEO

एक बुजुर्ग महिला ने अपनी मर्जी से दुनिया छोड़ने का फैसला लिया है. इसमें पूरा परिवार उनका सपोर्ट कर रहा है. वहीं पोती ने अपनी दादी के साथ एक आखिरी वीडियो बनाया है. जो वायरल हो गया है.

लड़की ने दादी के साथ बनाया आखिरी वीडियो (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pixabay) लड़की ने दादी के साथ बनाया आखिरी वीडियो (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pixabay)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

एक लड़की ने अपनी दादी के दुनिया छोड़ने से पहले उनके साथ एक आखिरी वीडियो बनाया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे 3.2 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. इस लड़की की दादी ने अपनी मर्जी से अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया है. वो टर्मिनली बीमार हैं. इसका मतलब किसी शख्स का लाइलाज बीमारी से पीड़ित होना या किसी ऐसी बीमारी से पीड़ित होना होता है, जिसमें इंसान को बचाया न जा सके. 

Advertisement

एली टेट कटलर ने अपनी दादी के साथ एक आखिरी वीडियो बनाया है. उन्होंने इसे शनिवार को शेयर किया. उन्हें कनाडा में इच्छामृत्यु दी जाएगी. अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली 32 साल की कटलर की दादी कनाडा में हैं. जहां साल 2016 से इच्छामृत्यु को कानूनी मान्यता दी गई है. इसमें इंसान को मरने के लिए सहायता दी जाती है. बीते दो साल से इस कानून की इसलिए भी काफी आलोचना हो रही है क्योंकि कनाडा की सरकार ने नियमों में ढिलाई कर दी है.  

कनाडा में दादी के साथ बिता रहीं आखिरी पल

बुजुर्ग दादी कैंसर से पीड़ित हैं. उन्होंने अपना नाम, उम्र और जिंदगी खत्म करने की तारीख नहीं बताई है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कटलर ने मंगलवार को कहा कि वो अपनी दादी के साथ कनाडा में आखिरी इमोशनल हफ्ता बिता रही हैं. यहां से वीडियो बनाकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. उन्होंने वीडियो में कहा, 'हमने साथ में बात करके और हंसकर वक्त बिताया, यादें ताजा कीं. उन्हें मरते देखना बड़ा तोहफा होगा.' 

Advertisement

कटलर का कहना है कि वह पहले इच्छामृत्यु के खिलाफ थीं, लेकन अपनी दादी को हर रोज दर्द में देखने के बाद इसके सपोर्ट में आ गई हैं. पूरे परिवार ने भी इस पर हामी भर दी है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'अच्छे से कैसे जीना है और अच्छे से कैसे मरना है, ये कोड हैं. और इन्होंने (दादी) मुझे इन दोनों के बारे में बता दिया है. मैं इस बातचीत को हमेशा के लिए संजोकर रखूंगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement