Advertisement

Delhi Metro में आया मां का कॉल, लड़की ने बोले ऐसे झूठ, हंस- हंसकर लोटपोट हुए यात्री

एक बार फिर दिल्ली मेट्रो के अंदर का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक लड़की कथित तौर पर अपनी मां का फोन उठाती है. लड़की फोन पर मां से कहती है- 'हां मां, मैं कहां हूं? मैं तो घर पर हूं.' इसके बाद जो होता है वह मजेदार है.

फोटो- instagram@mini_shinchan2.0 फोटो- instagram@mini_shinchan2.0
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी डरा देते हैं तो कभी हंसा देते हैं. ऐसा कंटेंट पब्लिक प्लेस पर बनाने वाले लोग कई बार आसपास वाले के लिए मुसीबत बन जाते हैं लेकिन कई बार ये लोगों के चेहरों पर मुस्कान भी ला देते हैं . ऐसा ही कुछ ताजा वीडियो में देखने को मिला. ये दिल्ली मेट्रो के अंदर का है जहां एक लड़की कथित तौर पर अपनी मां का फोन उठाती है.

Advertisement

लड़की फोन पर मां से कहती है- 'हां मां, मैं कहां हूं? मैं तो घर पर हूं.' इतना बड़ा झूठ सुनकर आसपास लोगों का हंसी छूटने लगती है.वह फिर आगे कहती है- 'आपको मेरा यकीन नहीं है क्या? मैं घर पर कार्टून देख रही हूं. चाहो तो सुन लो आवाज...'.

कमाल की बात है कि इसके बाद वह एक कार्टून कैरेक्टर शिन चैन की आवाज निकालती है. फिर तो मानो आसपास लोग हंस- हंसकर लोटपोट हो जाते हैं क्योंकि वह आवाज बिलकुल ही शिन चैन की होती है. सुन लिया मैं घर पर ही हूं, आपको यकीन ही नहीं होता कभी मुझपर.' वह बात करते हुए मेट्रो से बाहर निकल जाती है और अंदर लोग हंसे ही जा रहे हैं.

वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसको इंस्टाग्राम आईडी @mini_shinchan2.0 पर शेयर किया गया है और इसके कैप्शन में लिखा है-'मम्मी मैं घर हूं. मेट्रो यात्रियों का रिएक्शन देखें'. लोग इस वीडियो पर ढेरों प्यारे कमेंट कर रहे हैं. अधिकतर लोग लड़की के टैलेंट की तारीफ करते नहीं थक रहे. 

Advertisement

यह पहली बार नहीं है जब वर्षा गुप्ता ने ऐसा वीडियो पोस्ट किया है. वह दिल्ली बेस्ड कंटेंट क्रिएटर हैं. उनके इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, वह एक कॉमेडियन भी हैं. वह अक्सर दिल्ली मेट्रो के अंदर वीडियो रिकॉर्ड करती है और कॉल पर अपनी मजेदार बातचीत करके यात्रियों के रिएक्शंस कैद करती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement