Advertisement

एडल्ट साइट पर अपनी फोटोज देख चौंकी लड़की, बोली- फोटोग्राफर ने धोखे से...

एक फोटोशूट के दौरान लड़की ने ये फोटोज खिंचवाई थीं. लेकिन फोटोग्राफर ने बिना उसकी मर्जी के इन्हें एडल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया. हालांकि, लड़की चाहते हुए भी फोटोग्राफर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं कर सकी. खुद उसने इसकी कहानी बताई है.

खुद लड़की ने बताई अपनी कहानी (Pic- Sava Schultz/Insta) खुद लड़की ने बताई अपनी कहानी (Pic- Sava Schultz/Insta)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

एक लड़की उस वक्त हैरान रह गई, जब उसने अपनी फोटोज एडल्ट वेबसाइट पर देखीं. एक फोटोशूट के दौरान उसने ये फोटोज खिंचवाई थीं. लेकिन फोटोग्राफर ने बिना उसकी मर्जी के इन्हें एडल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया. हालांकि, लड़की चाहते हुए भी फोटोग्राफर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं कर सकी. खुद उसने इसके पीछे की मजबूरी बताई है. मामला अमेरिका का है. 

Advertisement

डेली स्टार से बात करते हुए 21 साल की सावा शुल्ज (Sava Schultz) ने कहा कि नर्सिंग का कोर्स करते हुए मॉडलिंग में करियर बनाने का फैसला किया था. इसके लिए एक फोटोग्राफर से संपर्क किया, जिसने मेरी ग्लैमरस फोटोज खींची. लेकिन उसने विश्वासघात किया और मेरी फोटोज को बिना पूछे एडल्ट साइट पर अपलोड कर दिया. 

अमेरिका के Utah में रहने वाली सावा कहती हैं कि उस वक्त मेरी उम्र 19 साल थी. दोस्तों से पता चला कि मेरी फोटोज किसी एडल्ट वेबसाइट पर मौजूद हैं. ये जानने के बाद मेरे होश उड़ गए, क्योंकि मैंने किसी को ऐसा करने की परमीशन नहीं दी थी. 

सोशल मीडिया पर फेमस हैं Sava Schultz

उस पल को याद करते हुए सावा ने कहा- मेरा दिल टूट गया था क्योंकि लोगों ने बताया कि मेरी बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर भी लीक हो गई थीं. मेरा उस पर कोई कंट्रोल नहीं था. फोटोग्राफर के विश्वासघात ने मुझे शर्मिंदा और कमजोर महसूस कराया. इस बात पर गुस्सा भी आ रहा था. लेकिन किसी तरह खुद को संभाला. 

Advertisement
कंटेंट क्रिएटर Sava Schultz

सावा कहती हैं कि वह फोटोग्राफर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं कर सकती क्योंकि उन्होंने उसके साथ कोई लिखित समझौता नहीं किया था. हालांकि, उन्हें आगे के लिए सबक जरूर मिल गया. सावा ने दूसरे लोगों को भी इसके प्रति जागरूक किया है.  

फिलहाल, सावा फुल टाइम कंटेंट क्रिएटर के रूप में काम कर रही हैं. उन्होंने खुद की पहचान एक मॉडल के तौर पर बना ली है. सावा ने एडल्ट साइट पर खुद का अकाउंट भी बना लिया है. वहीं, इंस्टाग्राम पर उन्हें 10 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. यहां वो अपनी ग्लैमरस फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. फैन्स उनकी खूबसूरती और लुक की तारीफ करते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement