Advertisement

'फटी जींस' में स्‍कूल पहुंची लड़की, टीचर ने किया ऐसा...

एक लड़की 'फटी जींस' पहनकर स्‍कूल गई. इस पर स्‍कूल की टीचर ने जींस के ऊपर टेप लगा दिया. इस बात पर लड़की की मां भड़क गई और उन्‍होंने स्‍कूल प्रशासन को खरी-खोटी सुनाई. उन्‍होंने इस मुद्दे पर एक वीडियो बनाया, जो वायरल हो रहा है. मां ने पूछा है कि क्या स्कूल की पॉलिसी में ऐसा लिखा है.

स्‍कूल में फटी हुई जींस पहनकर गई थी लड़की (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी) स्‍कूल में फटी हुई जींस पहनकर गई थी लड़की (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 13 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

एक लड़की स्‍कूल में 'फटी जींस' (Ripped Jeans) पहनकर चली गई. इसके बाद टीचर ने उसकी जींस पर टेप लगा दिया. टीचर के इस रवैये पर लड़की की मां भड़क उठी. उन्‍होंने एक वीडियो शेयर इस मुद्दे पर स्कूल से सवाल पूछे और कहा कि क्या स्कूल की ऐसी कोई पॉलिसी है जिसके तहत उनकी बेटी के स्किन को छिपाने के लिए टेप चिपकाया गया.

Advertisement

लड़की की मां ने कहा कि उनकी बेटी की स्किन बेहद सेंसटिव है. इस कारण उसे एलर्जी हो जाती है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लड़की की फटी जींस पर टीचर ने लाल टेप लगा दिया है. इसके बाद लड़की की मां ने मामले की शिकायत स्‍कूल प्रशासन से की.

अमेरिका की रहने वाली लड़की की मां ने इस मामले में सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया. उन्‍होंने टिकटॉक ऐप पर वीडियो बनाया. इसमें नजर आ रहा है कि वह स्‍कूल टीचर के ऑफिस में हैं और कह रही हैं- मेरी बेटी की स्किन पर टेप लगाया गया है, क्‍या यह व्‍यवहार स्‍वीकार किया जा सकता है? 

टिकटॉक पर वायरल वीडियो का एक ग्रैब (Credit: TikTok)

डेलीस्‍टार के मुताबिक, वीडियो में लड़की की मां ने स्‍कूल प्रशासन को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्‍होंने कहा कि उनकी बेटी की बेइज्‍जती की गई. वह स्‍कूल के रवैये से बेहद नाराज नजर आईं. उन्‍होंने कहा कि जिस तरह का व्‍यवहार स्‍कूल ने किया, वह अस्‍वीकार्य है. 

Advertisement

इस वायरल वीडियो पर कई लोगों के रिएक्‍शन भी सामने आए हैं. ज्‍यादातर लोग लड़की की मां के पक्ष में नजर आए. एक शख्‍स ने वीडियो के कमेंट सेक्‍शन में लिखा- क्‍या टीचर आपको फोन नहीं कर सकते थे? दूसरे शख्‍स ने लिखा- स्‍कूल का यह रवैया बहुत ही घटिया है, जींस में तो कोई दिक्‍कत नहीं हैं.

लड़की की मां ने एक और वीडियो बनाया. इसमें उन्‍होंने स्‍कूल की ड्रेस कोड पॉलिसी की जानकारी दी. वीडियो में वह कह रही हैं- पॉलिसी के मुताबिक, ड्रेस साफ होनी चाहिए जो कम्‍युनिटी स्‍टैंडर्ड का पालन करती हो. ऐसे कपड़े पहनकर स्‍टूडेंट स्‍कूल ना आएं जिनमें शरीर के अंग या अंडर गार्मेंट दिखते हों. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement