Advertisement

लड़की ने लड़के को मारे इतने थप्पड़... गिनती भूले लोग, मार्केट में लड़ाई का VIDEO

एक महिला आकर लड़की से कई बार पूछती है कि बात क्या है और क्यों मार रही हो. लेकिन लड़की उसकी एक नहीं सुनती. वो लड़के को आखिर तक पीटना जारी रखती है.

लड़की ने लड़के की खूब पिटाई की (तस्वीर- X) लड़की ने लड़के की खूब पिटाई की (तस्वीर- X)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़का और लड़की के बीच झगड़ा होते देखा जा सकता है. लड़की उसे इतने थप्पड़ मारती है कि लोग गिनती भूल जाते हैं. इस दौरान वहां एक और महिला आती है और इनके बीच जारी लड़ाई को रोकने की कोशिश करती है. वो लड़की से कई बार पूछती है कि बात क्या है, क्यों मार रही हो. लेकिन लड़की उसकी एक नहीं सुनती. वो लड़के को आखिर तक पीटना जारी रखती है. ये झगड़ा किसी मार्केट में हुआ है. 

Advertisement

इस वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि लड़की एक हाथ से लड़के का गिरेवान पकड़ती है और दूसरे हाथ से उसे पीटती है. वो उसे कपड़े पकड़कर घसीटती है. लड़का इस दौरान उसे रोकने की कोशिश करता है. वो बोलता है कि अपनी पत्नी को बुला रहा है, पहले से शादीशुदा है. लेकिन लड़की उसकी बात नहीं सुनती, वो पीटना जारी रखती है. वहां मौजूद लोग बोलते हैं कि अगर कुछ कहा है लड़के ने तो शिकायत कर दे, लेकिन तब भी झगड़ा जारी ही रहता है. वीडियो किस जगह का है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

क्या बोले लोग?

वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अभी तक 64 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. जबकि बड़ी संख्या में लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'ऐसा लग रहा है किसी और का गुस्सा इस लड़के पर निकाल रही है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'खुद मार रही है, फिर बोल रही है हाथ कैसे लगाया. मैडम अब बराबरी है सबको.' तीसरे यूजर ने कहा, 'भाई मैं नहीं सहता.' चौथे यूजर का कहना है, 'मैडम! बात क्या हुई है.' पांचवें यूजर ने कहा, 'लड़का कुछ तो किया होगा, बेमतलब के पिट रहा है मतलब.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement