Advertisement

पांव फिसला, 100 फीट ऊंची पहाड़ी से गिरी लड़की... बॉयफ्रेंड के प्रपोज करने के बाद हादसा

जब लड़की पहाड़ी से नीचे गिरी तो उसकी सांस चल रही थी. बाद में उसकी मौत हो गई. लड़का मदद के लिए चिल्लाते रहा. बताया जा रहा है कि कपल ने पहाड़ी पर सनसेट का मजा लिया और तस्वीरें क्लिक करवाईं. वो अपने इस पल को यादगार बनाना चाहते थे, दोनों की जल्द ही शादी होने वाली थी.

प्रपोज किए जाने के बाद पहाड़ी से गिरी लड़की (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) प्रपोज किए जाने के बाद पहाड़ी से गिरी लड़की (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

इस कपल के साथ ऐसा हादसा हो गया है, जो किसी को भी हैरान कर दे. एक लड़की को उसके बॉयफ्रेंड ने प्रपोज किया था. जिसके बाद उसका अचानक पहाड़ी से पांव फिसला और वो 100 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गई. मामला तुर्की का है.

39 साल की येसिम देमिर अपने मंगेतर निजामेटिन गुरसु के साथ जिंदगी के इस अहम पल को कैद करने पहाड़ी पर गई थीं. इन्होंने डूबते सूरज के साथ अपनी तस्वीर ली. तभी उनका पांव फिसल गया. घटना 6 जुलाई को हुई थी.

Advertisement

उनके होने वाले पति ने उन्हें बस प्रपोज ही किया था. वो इसके बाद खाना और ड्रिंक्स लेने के लिए अपनी कार तक गए, तभी उन्हें जोर से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. जब गुरसु दौड़ते हुए वापस आए तो पता चला कि उनकी मंगेतर नीचे गिर गई हैं.

उन्होंने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि दोनों ने सगाई करने के लिए पहाड़ी के इस स्थान को चुना था. क्योंकि इन्हें ये रोमांटिक जगह लगी. गुरसु ने कहा, 'हमने प्रपोजल के बाद इसे एक रोमांटिक याद के तौर पर चुना. हमने थोड़ी शराब पी. सब कुछ एक ही बार में हो गया. उसका बैलेंस बिगड़ा और वो गिर गई.'

लोगों के बीच फेमस है जगह

जब येसिम पहाड़ी से नीचे गिरीं तो उनकी सांस चल रही थीं. बाद में उनकी मौत हो गई. गुरसु मदद के लिए चिल्लाते रहे. 45 मिनट तक येसिम का इलाज चला और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

येसिम के दोस्तों का कहना है कि जहां हादसा हुआ है, वहां कई लोग डूबता सूरज देखने जाते हैं. उन्होंने कहा, 'ये वो जगह है जहां सब लोग आते हैं और सनसेट देखते हैं. हालांकि सड़कें काफी खराब हैं और पहाड़ी के किनारे पर बचाव के लिए कुछ नहीं है. वहां फेंस लगा होना चाहिए और बचाव के उपाय अपनाए जाने चाहिए.' येसिम की मौत के बाद पहाड़ी पर लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई थी. प्रशासन जांच कर रहा है.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement