Advertisement

लड़की ने 2500 रुपये से शुरू किया 'कढ़ाई' का बिजनेस, एक दिन में 12 लाख की कमाई!

छोटी सी पूंजी से खड़ा किया हुआ उसका ये बिजनेस इतना चला कि उसने 12 लाख रुपये तक एक दिन में ही कमा लिए. 19 साल की इस लड़की का नाम मैसी क्रॉम्पटन (Maisie Crompton) है.

Photo: Maisie Crompton/TikTok Photo: Maisie Crompton/TikTok
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST
  • ढाई हजार रुपये शुरू किया बिजनेस
  • लाखों रुपये हर दिन कमा रही लड़की
  • लड़की की उम्र है महज 19 साल

एक लड़की ने बताया कि जब वह 18 साल की थी तब उसने ढाई हजार रुपये से कैरी बैग में कढ़ाई (Carry Bag Embroidery Business) का बिजनेस शुरू किया. छोटी सी पूंजी से खड़ा किया हुआ उसका ये बिजनेस इतना चला कि उसने 12 लाख रुपये तक एक दिन में ही कमा लिए. 19 साल की इस लड़की का नाम मैसी क्रॉम्पटन (Maisie Crompton) है. तो आइए जानते हैं कहानी इस 'बिजनेस गर्ल' की... 

Advertisement

मैसी क्रॉम्पटन ने खुलासा किया है कि उसने लॉकडाउन में अपनी नानी से 25 पाउंड (ढाई हजार रुपये) लेकर बिजनेस शुरू किया था. 'द सन' के मुताबिक, क्रॉम्पटन लॉकडाउन पीरियड में घर पर पड़े-पड़े बोर हो रही थी. तभी उसके दिमाग में बिजनेस का आइडिया आया. लेकिन ज्यादा पैसे ना होने के कारण उसने कैरी बैग में कढ़ाई कर बेचने का प्लान किया. 

इसके लिए मैसी क्रॉम्पटन ने अपनी नानी से ढाई हजार रुपये लेकर Amazon से सिलाई मशीन, कढ़ाई का सामान आदि खरीदा और घर पर ही काम शुरू कर दिया. वह अलग-अलग स्लोगन लिखे कैरी बैग ई-कॉमर्स कंपनी Depop पर सेल करने लगी. देखते ही देखते लोगों को उसके कढ़ाई और स्लोगन लिखे बैग्स पसंद आने लगे. हैरत तो तब हुई जब एक दिन में 12 लाख रुपये का सामान बिक गया. 

Advertisement

ऐसे में मैसी क्रॉम्पटन ने बैग्स के साथ प्रिंटेड टीशर्ट, हुडीज, नोटबुक आदि को अपने बिजनेस में शामिल कर लिया. 19 वर्षीय क्रॉम्पटन अब टोट्स फॉर यू (Totes For You) नाम की कंपनी चलाती हैं, जो एक फैशन ब्रांड है. उनकी खुद की वेबसाइट है, जहां वो अपने सामान को बेचती हैं. 

स्लोगन लिखे कैरी बैग

उनकी कंपनी स्लोगन वाले कैरी बैग्स के साथ, हुडी, स्टेशनरी और प्रिंट यानी कढ़ाई किए गए सामानों को सेल करती है. कंपनी के नाम पर बने टिकटॉक अकाउंट पर 176,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं. 

मैसी बताती हैं कि प्रत्येक कैरी बैग को हाथ से कढ़ाई करने में तीन घंटे तक खर्च होते थे. जैसे-जैसे ऑर्डर आना जारी हुआ, मांग को पूरा करने के लिए संघर्ष भी शुरू हुआ. हालांकि, पैसे आने पर एक कढ़ाई मशीन खरीदी, जिससे वह तीन घंटे के बजाय दस मिनट में एक बैग बना पाने में सक्षम हुई. 

बीते साल जून में अपनी वेबसाइट लॉन्च करने के बाद, मैसी को मिलने वाले ऑर्डर में जबरदस्त वृद्धि हुई. उन्हें प्रतिदिन छह से 30 ऑर्डर मिल जाते हैं. हर महीने लाखों रुपये की कमाई होने से मैसी अब खुद के लिए एक घर खरीद सकती हैं और किराये के मकान से निजी मकान में शिफ्ट हो सकती हैं. फिलहाल वह 2022 में अपने बिजनेस को और फैलाना चाहती हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement