Advertisement

'दोबारा जीने के लिए मर गई...' लड़की ने ताबूत में लेटकर दी बर्थडे पार्टी, बताई ये वजह

हाल में सोशल मीडिया पर एक लड़की ने अपने जन्मदिन की पार्टी की तस्वीरें और वीडियो साझा किए तो लोग हैरान रह गए. दरअसल ये एक फ्यूनरल थीम पार्टी थी और लड़की इसमें सज धज कर ताबूत में लेटी हुई थी.

लड़की ने ताबूत में रहकर दी जन्मदिन की पार्टी लड़की ने ताबूत में रहकर दी जन्मदिन की पार्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

लोग अपने जन्मदिन पर कई तरह की थीम पार्टी रखते हैं लेकिन एक महिला ने तो हद ही कर दी. दरअसल, ब्राजील के साओ पाउलो की एक सोशल मीडिया मैनेजर ग्राज़ी गेर्वसियो ने अपना 28वां जन्मदिन फ्यूनरल-थीम वाली पार्टी के साथ मनाया. यहां दोस्तों और परिवार ने ताबूत में लेटे हुए उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया.

ताबूत में रहकर की पार्टी की मेजबानी

Advertisement

गेर्वसियो ने पोस्ट को बताया, "मैं अपने अतीत को दफनाना चाहती थी. इस साल मैं जीवन में कई बदलावों से गुजरी. मेरी शादी भी खत्म हो गई और अब मुझे सब कुछ नया करना था, इसलिए मैंने सोचा कि जो मर गया है उसे दफनाना एक अच्छा विचार होगा." उसने ताबूत के अंदर रहते हुए ही पूरी पार्टी की मेजबानी की. लड़की के पूरे चेहरे पर मेकअप था और उसने ब्लैक  ट्रांसपेरेंड ड्रेस पहनी हुई थी. 

'दोबारा जीने के लिए मर गई' 

गेर्वसियो ने 24 जुलाई को किए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को कैप्शन में लिखा “मैं दोबारा जीने के लिए मर गई और जीना बहुत अच्छा है''. उसके पोस्ट पर 3,200 से अधिक लाइक्स आए. दुख से गुजरने के बाद ये सब करने पर भी 28 साल की गेर्वसियो ने खुद पर अपने आंसुओं का असर नहीं होने दिया. उसने कॉफिन के अंदर हाथ में सफेद लिली का गुलदस्ता लिया हुआ था.

Advertisement

'जो मर गया है उसे दफनाना अच्छा है'

गेर्वसियो ने पोस्ट को बताया, "मैं अपने अतीत को दफनाना चाहती थी, इस साल मैं जीवन में कई बदलावों से गुजरr. मेरी शादी टूट गई. कुछ नया करना था, इसलिए मैंने सोचा कि जो मर गया है उसे दफनाना एक अच्छा विचार होगा." 

'ग्राज़ी... तुम्हारी याद आती है'
 
जैम प्रेस के अनुसार, गेर्वसियो चाहती थी कि इस सेलिब्रेशन के बाद सब बदल जाए. ऐसे में इस दिन डेकोरेशन में भी सिर्फ फ्यूनरल के सफेद फूल हों. डेकोरेशन के एक पोस्टर में एक संदेश दिया गया था. इसमें लिखा था "हम तुमसे प्यार करते हैं, ग्राज़ी... तुम्हारी याद आती है." पार्टी में एक दिल के आकार का केक भी था.

'ये लड़की मरी भी तो हॉट बनकर'

जन्मदिन का भव्य आयोजन भले ही कितना भी अजीब क्यों न हो, लेकिन गेर्वसियो ने इसके जरिए सेलिब्रेशन का एक नया स्टैंडर्ड सेट किया है.  गेर्वसियो ने सोशल मीडिया पर जब इससे जुड़े पोस्ट शेयर किया तो उनके फॉलोअर्स ढेरों कमेंट करने लगे. एक ने लिखा - ये लड़की मरी भी तो हॉट बनकर, बढिया है. वहीं किसी ने लिखा- ये बुरे अतीत को भुलाने का अच्छा तरीका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement