Advertisement

बहुत डरी हुई थी, लेकिन... 196 देश घूम चुकी इस लड़की ने पाकिस्तान के बारे में क्या कहा?

Girl Who Traveled Every Country: वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाने वाली इस लड़की ने ऐसे 5 देशों का जिक्र किया, जहां के अनुभव उसकी सोच के हिसाब से बिल्‍कुल अलग थे. इन 5 देशों में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का भी नाम शामिल था. आइए जानते हैं लड़की की कहानी और उसने पाकिस्तान के बारे में क्या कुछ कहा...? 

दुनिया के सारे देश घूमने वाली लेक्सी अल्फोर्ड (Pic: Lexie Alford/Insta) दुनिया के सारे देश घूमने वाली लेक्सी अल्फोर्ड (Pic: Lexie Alford/Insta)
आशीष मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 01 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

21 साल की उम्र पूरी दुनिया घूम चुकी एक लड़की सोशल मीडिया पर सुर्खियां में है. सबसे कम उम्र में 196 देश घूमने का गिनीज बुक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड उसके नाम है. हाल ही में उसने ऐसे 5 देशों का जिक्र किया, जहां के अनुभव उसकी सोच के हिसाब से बिल्‍कुल अलग थे. इन 5 देशों में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का भी नाम शामिल था. आइए जानते हैं वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाने वाली इस लड़की की कहानी और उसने पाकिस्तान के बारे में क्या कुछ कहा...? 

Advertisement

सबसे पहले आपको बता दें कि 196 देश घूम चुकी इस लड़की का नाम लेक्सी अल्फोर्ड (Lexie Alford) है. लेक्सी अमेरिका की रहने वाली हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर वह आए दिन ट्रैवलिंग एक्सपीरियंस शेयर करती रहती हैं. इस बार उन्‍होंने पाकिस्तान समेत 5 ऐसी जगहों के बारे बताया, जिनके बारे में वो कुछ और ही सोचती थीं. 

'पाक‍िस्‍तान जाने को लेकर बहुत डरी हुई थी'

अपनी पाकिस्तान (Pakistan) यात्रा का अनुभव शेयर करते हुए लेक्सी कहती हैं कि सच कहूं तो PAK जाने को लेकर बहुत डरी हुई थी. क्‍योंकि, मीडिया में तमाम तरह की निगेटिव खबरें तैर रही थीं. लेकिन वहां जाकर सोच के बिल्‍कुल उलट काफी अच्‍छे लोग मिले. पाकिस्तान में हमें न सिर्फ शानदार भोजन मिला बल्‍क‍ि कई ऐत‍िहास‍िक लोकेशन भी देखने को मिलीं. 

लेक्सी अल्फोर्ड (Pic: Lexie Alford/Insta)

इस दौरान लेक्सी ने काराकोरम हाईवे, पर्वतीय इलाके में बने फेयरी मीडोज नेशनल पार्क, Nanga Parbat आदि का जिक्र किया. उन्होंने कहा- पाकिस्तान की इस यात्रा में शामिल होना एक सम्मान की बात थी. पॉजिटिव माइंड लेकर ट्रैवल करना सबसे अच्छा होता है. हम पूर्वाग्रहों से मुक्त होते हैं. 

Advertisement

तुर्कमेनिस्‍तान और वेनेजुएला के बारे में लेक्सी ने क्या कहा?

सेंट्रल एशिया के देश तुर्कमेनिस्‍तान (Turkmenistan) को लेकर लेक्‍सी कहती हैं कि यहां का वीजा मिलने में काफी टाइम लगा. पूरी दुनिया में ये एक मात्र ऐसी जगह है कि जहां आप गाइड के बिना नहीं घूम सकते. इसकी राजधानी Ashgabat में इमारतें सोने और संगमरमर से बनी है, लेकिन शहर थोड़ा अजीब लगा. हालांकि, स्थानीय लोग अपनी अनूठी संस्कृति और खानपान के आइटम्स को हमारे साथ शेयर कर काफी उत्साहित थे.

लेक्सी अल्फोर्ड (Pic: Insta)

साउथ अमेरिकी देश वेनेजुएला (Venezuela) को लेकर लेक्‍सी ने कहा कि हमने सुन रखा था कि ये बहुत डरावनी जगह है. लेकिन हमें ऐसा कुछ भी नहीं लगा. वेनेजुएला में दुनिया का सबसे ऊंचे झरना (Angel Falls) है, जो देखने वाले का मन मोह लेता है. हालांकि, इस देश पहुंचना थोड़ा कठिन है. 

मिस्र और आइसलैंड को लेकर कैसा था अनुभव? 

मिस्र (Egypt) यात्रा का जिक्र करते हुए लेक्सी ने बताया कि अगर आप कुछ अलग हटकर ट्रैवल एक्सपीरियंस लेने चाहते हैं तो मिस्र बेस्ट जगह है. लेक्सी ने यहां गीजा के पिरामिड (Pyramid of Giza) के अलावा सीढ़ीनुमा जोसर पिरामिड का दौरा किया. ये पिरामिड करीब 5,000 सालों से रेगिस्तान के बीच में खड़ा है. 

Advertisement
लेक्सी अल्फोर्ड

वहीं, यूरोपीय देश आइसलैंड (Iceland) को लेक्सी ने बेहद खूबसूरत पर्यटन स्‍थल बताया है. बकौल लेक्सी- आइसलैंड में ज्वालामुखी, बर्फीले पहाड़, गर्म झरनों से लेकर ठंडे पानी वाली नदी तक सबकुछ मिलेगी. देश नेचुरल ब्यूटी से भरा पड़ा है. 

कैसे बनाया दुनिया घूमने का प्लान? 

अपने दुनिया घूमने के प्लान के बारे में लेक्सी लिखती हैं कि जब वो 18 साल की थीं तब पहली बैकपैकिंग यात्रा पर निकली थी. उन्हें शुरू से घूमने का शौक था. उनकी मां कैलिफोर्निया में एक ट्रैवल एजेंसी की मालिक थीं. सफर पर जाने के लिए वो 6 सालों तक पैसे जोड़ती रही. पॉकेट मनी भी सेव कर रखती थीं. पहले अमेरिका के आसपास के देश घूमे फिर एक-एक कर पूरी दुनिया नाप डाली. 

(Pic: Lexie Alford/Insta)

लेक्सी अभी 23 साल की हो चुकी हैं. उनका ग्रैजुएशन भी पूरा हो चुका है. वो कहती हैं- पलकें मत झपकाएं. जीवन जितना आप सोचते हैं उससे कहीं अधिक तेजी से बीतता है. मैं यह देखने का इंतजार नहीं कर सकती कि लाइफ का अगला चैप्टर हमें कहां ले जाएगा. 

उन्होंने घूमने-फिरने के लिए मुख्य रूप से विमानों, नावों और ट्रेनों का इस्तेमाल किया. लेक्सी ने कहा कि उन्हें हर देश की यात्रा करने और वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने में तीन साल लग गए. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर लेक्सी के अच्छे-खासे फॉलोअर्स हैं. यहां पर वो अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 6 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वहीं, उनके यूट्यूब चैनल पर साढ़े 4 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement