Advertisement

प्रैंक TV शो में काम दिया, फिर खेल खेल में लड़की से करा दिया मर्डर, वो केस जिससे हैरान हुई दुनिया

लड़की को 13 फरवरी, 2017 को एक विशेष प्रैंक करने को कहा गया था. इसे सबसे बेहतर प्रैंक बताया गया. पोडकास्टर बैलेन ने उससे कहा गया कि कुछ मिनट काम करने के बदले 100 डॉलर मिलेंगे.

प्रैंक शो के नाम पर लड़की से कराया मर्डर (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) प्रैंक शो के नाम पर लड़की से कराया मर्डर (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
Shilpa
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने वाली लड़की के साथ वो हो गया, जो कोई सोच भी नहीं सकता. उसे काम के बदले पैसे देने की बात कही गई. कहा गया कि एक जापानी टीवी प्रैंक शो करना है. जबकि असल में ये किसी की हत्या की साजिश का हिस्सा था. लड़की को इसकी जरा भी भनक नहीं थी. इस लड़की का नाम सीति अइसयाह है. वो इंडोनेशिया के ग्रामीण इलाके में रहती है. परिवार का पेट पालने के लिए पैसे कमाने मलेशिया आई थी.

Advertisement

यहां उसकी मुलाकात एक जापानी टीवी प्रड्यूसर से हुई, जिसने अपना नाम जेम्स बताया. लड़की ने शो के लिए दर्जनों प्रैंक किए. किसी प्रैंक में अनजान लोगों के चेहरे पर प्रफ्यूम छिड़का, तो कभी किस किया. 25 साल की सीति से जेम्स ने कहा कि ये वीडियो जापान में काफी पसंद किए जा रहे हैं. इसके बाद उसे 13 फरवरी, 2017 को एक विशेष प्रैंक करने को कहा गया. इसे सबसे बेहतर प्रैंक बताया गया. पोडकास्टर बैलेन ने उससे कहा गया कि कुछ मिनट काम करने के बदले 100 डॉलर मिलेंगे. ये सीति के लिए एक बड़ी रकम थी.

यह भी पढ़ें- OMG! महिला के दिमाग में मिला रेंगता हुआ कीड़ा, दुनिया का पहला केस, डॉक्टर भी हुए हैरान
 
वियतनाम से आई एक और लड़की

उसकी कुआला लंपुर एयरपोर्ट पर वियतनाम से आई एक अन्य लड़की डोआन थी हुओंग से मुलाकात कराई गई. इन्हें कहा गया कि साथ में टीवी शो की टीम के एक सदस्य पर प्रैंक करना है, जो थोड़ी देर में आएगा. डोआन ने उसके चेहरे पर गीला कपड़ा रगड़ दिया और सीति ने प्रफ्यूम से सप्रे किया. 

Advertisement

दोनों को ही नहीं पता था कि प्रफ्यूम में और डोआन के पास मौजूद कपड़े में वीएक्स गैस के कंपोनेंट्स हैं. जो एक घातक नर्व एजेंट है. इन लड़कियों ने जिस शख्स के साथ ये सब किया वो कोई एक्टर नहीं था. बल्कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन का बदनाम बड़ा भाई किम जोंग-नाम था. 

किम जोंग-नाम ने क्या गुनाह किया था?

वो साल 2001 में फर्जी पासपोर्ट का उपयोग करके डिजनीलैंड जाने की कोशिश करते हुए पकड़े गए थे. इससे उनके पिता शर्मिंदा हुए. उन्होंने ये कहकर किम जोंग-उन को भी क्रोधित कर दिया था कि दुनिया उनके भाई के नेतृत्व को 'मजाक' के रूप में देखेगी. 

वो जानते थे कि उनकी हत्या कर दी जाएगी. यहां तक ​​कि उनके बैग में वीएक्स के जहर से बचने के लिए एंटीडोट भी था. लेकिन वो इसका उपयोग करने के लिए पर्याप्त समय तक जीवित नहीं रह सके. वो लड़खड़ाते हुए एयरपोर्ट के एक कर्मचारी के पास गए, और कुछ कदम चलने के बाद ही गिर गए. 

दोनों लड़कियां थीं प्लान से बेखबर

ये केमिकल इतना घातक था कि इसका असर दोनों लड़कियों पर भी पड़ा. सीति अपने होटल रूम में जाकर अचेत अवस्था में लेट गई. इन दोनों पर भी जहर का असर पड़ा था. इसी वजह से इनके वकील ने मलेशिया की अदालत में साबित किया कि इन्हें इस योजना के बारे में कुछ नहीं पता था. अगर दोनों पर हत्या में शामिल होने का दोष साबित हो जाता, तो इन्हें मलेशिया के कानून के अनुसार मौत की सजा दी जाती. 

Advertisement

एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी को लेकर वकीलों ने कहा कि दोनों लड़कियां केमिकल को हाथ में लेने के बावजूद अपने कपड़ों और बालों को छू रही हैं. उसे बड़े ही आराम से पकड़ा हुआ है. वो बाद में उनके हाथ पर भी लग गया. इससे साबित होता है कि इन दोनों को इस बारे में कुछ नहीं पता था. 

जेम्स को लेकर कहा गया कि वो उत्तर कोरिया का री जी यू नाम का एजेंट हो सकता है. उसके साथ आए टीवी क्रू मेंबर भी एजेंट हो सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि वो अभी उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में है. हत्या के इस मामले में किसी को भी सजा नहीं मिली है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement